‘अग्निपथ’ पर बिहार में भीषण विरोध प्रदर्शन, कई जगहों पर रेल यातायात प्रभावित

बिहार में अग्निपथ के ख़िलाफ़ प्रदर्शन

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

15 जून को जहां बिहार के बक्सर, मुज़फ्फरपुर और बेगूसराय में उग्र छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था वहीं गुरुवार यानी 16 जून को भी छात्रों का प्रदर्शन जारी है.

  • अग्निपथ के ख़िलाफ़ बिहार और राजस्थान में युवाओं का प्रदर्शन

राज्य में ज़्यादातर जगहों पर प्रदर्शन रेलवे स्टेशनों पर हुए जिसके चलते रेल गाड़ियों का परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ है.

पूर्वमध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार में दानापुर, समस्तीपुर, सोनपुर में रेल परिचालन प्रभावित हुआ है. राज्य में कई जिलों में इसी तरह से प्रदर्शन हुए.

अग्निपथ योजना की ख़ास बातें

  • भर्ती होने की उम्र 17.5 साल से 21 साल के बीच होनी चाहिए
  • शैक्षणिक योग्यता 10वीं या 12वीं पास
  • भर्ती चार सालों के लिए होगी
  • पहले साल की सैलरी प्रति महीने 30 हज़ार रुपये होगी
  • चौथे साल 40 हज़ार रुपये प्रति महीने मिलेंगे
  • चार साल बाद सेवाकाल में प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन होगा और 25 प्रतिशत लोगों को नियमित किया जाएगा