मंडी में हर्षोल्लास के साथ मनाया माता जनितरी जालपा मेला

मंडी, 17 जून : मंडी जिला के कोटली क्षेत्र की आराध्या देवी मां जनितरी जालपा का वार्षिक मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मेले में हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हाज़री भरी। वहीं इस बार माता जनितरी के मेले में वर्षों बाद धर्मपुर की शीतला माता और मनाली से देव पाइंदल माता से मिलने व लोगों को आशिर्वाद देने पहुंचे।

स्थानीय देवता माहन और माता जनितरी के देव मिलन में कोरोना काल के बाद बढ़चढ़ कर भाग लिया व देव परंपराओं का निर्वहन किया। बता दें कि तुंगल क्षेत्र की जनितरी धार में मां जनितरी के दरबार में वर्ष में 2 बार इस मेले का आयोजन किया जाता है। इस बार आयोजित मेले में क्षेत्र के 4 देवी-देवताओं ने सैकडों लोगों के साथ जनितरी जालपा मंदिर में हाज़री भरी। मेले में लगभग 8 वर्षों के बाद जैसे ही धर्मपुर से मां शीतला व देव पाईदल मां के दरबार पहुंचे तो पूरा ही क्षेत्र मां के जयकारों से गूंज उठा।

इस दौरान मंदिर में जागरण और भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के सहयोग और दानी सज्जनों की मदद से हजारों भक्तों को माता का प्रसाद बांटा गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि माँ जनितरी जालपा मेले के दौरान देव सभा का भी आयोजन होता हैं, जिसमें आगामी वर्ष की भविष्यवाणी की जाती हैं।

बता दें कि कोटली तहसील से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जनितरी जालपा मंदिर का प्राचीन इतिहास है। बताया जाता है कि तुंगल क्षेत्र में अगर किसी के घर में भी कोई शादी समारोह होता है तो सबसे पहले मां के दरबार जाकर हाज़री भरनी पड़ती है।