Mathura Corona Virus Alert: भगवान बांके बिहारी मंदिर के दर्शनों के समय में परिवर्तन किया गया है। नव वर्ष को देखते हुए दर्शनों के समय नई व्यवस्था लागू की गई है। कोरोना के नये वैरीअंट भारत में केस मिले हैं। बाँके बिहारी मंदिर में कोरोना के चलते व्यवस्था लागू की गई है।
मथुरा: कोरोना को लेकर एक बार फिर पूरा देश अलर्ट हो गया है। वहीं उत्तर प्रदेश में भी इसको लेकर अलर्ट रहने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसी बीच 24 दिसंबर शनिवार से ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए पुलिस ने इंतजाम किए हैं। नए साल पर आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए बांके बिहारी मंदिर परिसर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर की ओर आने वाले मार्गों पर बैरीकेटिंग की जा रही है।
वृंदावन के ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आने वाली भीड़ के मद्देनजर पुलिस मंदिर के एक किलोमीटर के दायरे में व्यवस्थाओं में और बदलाव करने जा रही है। मंदिर की सड़कों पर होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तीन स्थानों पर बैरीकेट लगाए जाएंगे। यहां से लोगों को रोककर लाइन में मंदिर की ओर रवाना किया जाएगा।
10 दिन तक ई-रिक्शा और टेंपों पर रहेगा प्रतिबंध
मंदिर की ओर आने वाले सभी रास्तों पर आगामी दस दिन तक ई-रिक्शा और टेंपों पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। आपातकाल की स्थितियों में ई-रिक्शा को प्रवेश की अनुमति होगी। 24 दिसंबर शनिवार से ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। इसे देखते हुए पुलिस ने इंतजाम किए हैं।
लाइन में लगकर ही हो पाएंगे दर्शन
मंदिर की ओर आने वाले मार्गों पर बैरीकेटिंग की जा रही है। 23 दिसंबर की शाम तक बैरीकेडिंग का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि पहला बैरीकेड हरिनिकुंज चौराहे और विद्यापीठ चौराहा, दूसरा बांकेबिहारी पाठशाला से विद्यापीठ चौराहा और तीसरा जुगलघाट पर नए बैरीकेड लगाए जाएंगे। यहां से लोगों को रोककर लाइन के माध्यम से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की ओर भेजा जाएगा।
तिपहिया और चार पहिया वाहनों की एंट्री पर रोक
वहीं इन बैरीकेड के अंदर किसी भी तिपहिया और चार पहिया वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि ‘बैरीकेड लगाए जाने की योजना तैयार है। अधिकारियों की स्वीकृति के बाद इस योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा।
यहां होंगी पार्किंग
यमुना एक्सप्रेसवे- से आने वाले वाहन दारुक पार्किंग और टीएफसी मैदान पर पार्क होंगे। यहां स्थान भरने पर वाहनों को इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टैंड पार्किंग, मंडी समिति पार्किंग पर रोका जाएगा।
– मथुरा की ओर से आने वाले वाहन टीएफसी पार्किंग और चौहान पार्किंग पर पार्क होंगे। इसके बाद आईटीआई मैदान और गांव धौरेरा में पागल बाबा मंदिर की खाली जमीन पर वाहन पार्क होंगे।
– छटीकरा से आने वाले बड़े वाहन माता वैष्णो देवी मंदिर के सामने और बराबर पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। छोटे वाहन मल्टीलेबल पार्किंग, अन्नपूर्णा पार्किंग, रॉयल भारती मोड़ पर पार्क होगे।
-नगला रामताल की ओर से आने वाले वाहनों को छ: शिखर मंदिर के पास पार्क कराया जाएगा।