मावा गुजिया रेसिपी (Mawa Gujiya Recipe): दिवाली का त्यौहार स्वादभरे खान-पान और मौज मस्ती का होता है. यही वजह है कि दिवाली सेलिब्रेशन के लिए कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं. घरों में कई तरह की मिठाइयां बनाई जाती हैं. लगभग सभी घरों में गुजिया खासतौर पर बनायी जाती है. वैसे तो गुजिया कई तरह से बनाई जा सकती है लेकिन मावा गुजिया सबसे ज्यादा फेमस हैं. इसका स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को काफी भाता है. कई लोगों के मुंह में तो मावा गुजिया का नाम सुनते ही पानी आने लगता है.
मावा गुजिया बनाने के लिए सामग्री
मावा गुजिया बनाने की विधि
2022-10-12