खालिस्तान समर्थकों के एक समूह ने ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के बाहर अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के समर्थन में पोस्टर और झंडे लेकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. अमृतपाल की तस्वीर वाले पोस्टर में लिखा गया था ‘फ्री अमृतपाल सिंह’, ‘वी वांट जस्टिस’, ‘वी स्टैंड विद अमृतपाल सिंह’
वहीं विरोध प्रदर्शन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ के नारों के साथ भारतीय ध्वज को उतारने के लिए दीवारों को फांदते हुए देखा जा सकता है. हालांकि इंडिया टाइम्स हिंदी इसकी सत्यता को प्रमाणित नहीं कर रहा है.
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए मौके पर पहुंची, लेकिन प्रदर्शनकारी ‘भारत सरकार, शर्म करो, शर्म करो’ के नारे लगाती रही.
इस घटना को लेकर भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने निंदा करते हुए कहा “मैं भारतीय उच्चायोग के लोगों और परिसर के खिलाफ आज के अपमानजनक कृत्यों की निंदा करता हूं. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.”
भारत सरकार ने लगाई कड़ी फटकार
बता दें कि ब्रिटिश डिप्टी हाई कमीशन क्रिस्टीना स्कॉट को इस घटना के मद्देनजर विदेश मंत्रालय ने तलब किया, क्योंकि उच्चायुक्त एलेक्स एलिस दिल्ली से बाहर थे. विदेश मंत्रालय ने कहा “लंदन में भारतीय हाई कमीशन के बाहर अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों द्वारा की गई कार्रवाई पर भारत के कड़े विरोध को व्यक्त करने के लिए नई दिल्ली में सबसे वरिष्ठ यूके के राजनयिक को आज देर शाम को तलब किया गया है.”
भारत सरकार ने इस घटना पर कड़ी फटकार लगाते हुए निंदनीय बताया है और सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. विदेश मंत्रालय का कहना है कि “ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति यूके सरकार की उदासीनता को भारत अस्वीकार्य मानता है. आज की घटना में शामिल प्रदर्शनकारियों की पहचान करने, उन्हें गिरफ्तार करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की गई है.” विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि ब्रिटेन सरकार आज की घटना में शामिल प्रत्येक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएगी.
फिर से फहराया गया विशाल तिरंगा
इंडिया हाउस की इमारत पर चढ़ने और टूटी हुई खिड़कियों की तस्वीरें सोशल मीडया पर वायरल हो रही हैं. घटनास्थल के एक वीडियो में एक भारतीय अधिकारी को कमीशन की पहली मंजिल की खिड़की से एक प्रदर्शनकारी से तिरंगा झंडा छीनते हुए दिखाया गया, जबकि प्रदर्शनकारी को खालिस्तानी झंडा लहराते हुए देखा गया. उस भारतीय अधिकारी की हिम्मत की लोग तारीफें कर रहे हैं.
वहीं घटना के बाद खालिस्तानियों को कड़ा जवाब देते हुए भारतीय उच्चायोग पर एक विशाल तिरंगा झंडा फहराया गया है.
गौरतलब है कि खालिस्तानी सरगना अमृतपाल की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने शनिवार को व्यापक रूप से छापेमारी शुरू की है, हालांकि अब तक अलगावादी नेता पुलिस से बच निकलने में कामयाब रहा है.