मायावती ने कहा- अग्निपथ योजना पर फिर से विचार करे मोदी सरकार

मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने मोदी सरकार से अग्निपथ योजना पर फिर से विचार करने की मांग की है. मायावती ने ट्वीट करके कहा है कि इस योजना से देश का युवा वर्ग असंतुष्ट और आक्रोशित है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- सेना में काफ़ी लंबे समय तक भर्ती लंबित रखने के बाद अब केंद्र ने सेना में 4 वर्ष अल्पावधि वाली अग्निवीर नई भर्ती योजना घोषित की है, उसको लुभावना व लाभकारी बताने के बावजूद देश का युवा वर्ग असंतुष्ट एवं आक्रोशित है. वे सेना भर्ती व्यवस्था को बदलने का खुलकर विरोध कर रहे हैं.

Social embed from twitter

Report this social embed, make a complaint

मायावती का कहना है कि देश के युवा वर्ग का ये मानना है कि सेना और सरकारी नौकरी में पेंशन लाभ आदि को समाप्त करने के लिए ही सरकार सेना में जवानों की भर्ती की संख्या को कमी के साथ-साथ मात्र चार साल के लिए सीमित कर रही है, जो घोर अनुचित तथा गरीब व ग्रामीण युवाओं व उनके परिवार के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है. बसपा प्रमुख ने कहा कि देश में लोग पहले ही बढ़ती ग़रीबी, महंगाई, बेरोज़गारी और सरकार की ग़लत नीतियों व अहंकारी कार्यशैली से दुखी और त्रस्त हैं.

Social embed from twitter

उन्होंने कहा कि ऐसे में सेना में नई भर्ती को लेकर युवा वर्ग में फैली बेचैनी अब निराशा उत्पन्न कर रही है. सरकार तुरंत अपने फ़ैसले पर पुनर्विचार करे. मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों की मौजूदगी में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके अग्निपथ योजना की घोषणा की थी. लेकिन इस योजना का कई राज्यों में विरोध हो रहा है. बिहार के कई शहरों में इसके विरोध में प्रदर्शन हुए हैं.