कानपुर हिंसा पर मायावती का बड़ा बयान, बोलीं- अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसे भाजपा…
बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) प्रकरण पर प्रतिक्रिया जताई है। उन्होंने कहा है कि देश में सभी धर्मों का सम्मान होना बहुत जरूरी है। किसी भी धर्म के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल ठीक नहीं है।
इस मामले में भाजपा (BJP) को भी अपने लोगों पर सख्ती से शिकंजा कसना जरूरी है। सिर्फ उनको निलंबित करने या पार्टी से निकालने से काम नहीं चलेगा, बल्कि उनको सख्त कानूनों के तहत जेल भेज देना चाहिए।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कानपुर में अभी हाल ही में जो हिंसा हुई है उसकी तह तक जाना बेहद जरूरी है। साथ ही इस हिंसा के विरुद्ध हो रही पुलिस कार्रवाई में निर्दोष लोगों को परेशान बिल्कुल न किया जाए।
बता दें कि भाजपा ने धर्म विशेष के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के चलते अपने दोनों प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) और नवीन जिंदल (Naveen Jindal) को छह साल के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया है।