नगर निगम प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर दूसरे बड़े शहरों की तर्ज पर शिमला शहर में यह नई पहल करने जा रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था पर सोमवार को बुलाई समीक्षा बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त ने इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रोज सुबह घरों से कूड़ा उठाने के लिए अब सैहब सोसायटी के कर्मचारी लोगों के घरों की डोरबेल नहीं बल्कि सिटी बजाएंगे। नगर निगम प्रशासन सफाई व्यवस्था को लेकर दूसरे बड़े शहरों की तर्ज पर शिमला शहर में यह नई पहल करने जा रहा है। शहर की सफाई व्यवस्था पर सोमवार को बुलाई समीक्षा बैठक के दौरान नगर निगम आयुक्त ने इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि देश के कई शहरों में यह प्रयोग सफल रहा है। शिमला में भी अब इसे लागू कर रहे हैं।
सभी वार्डों में इस माह से इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है। निगम प्रशासन का दावा है कि शहर के नाभा और न्यू शिमला वार्ड में इसका ट्रायल भी किया है जो सफल रहा है। दावा है कि इससे न सिर्फ लोगों को सुविधा हुई है बल्कि घरों से कूड़ा उठाने के काम में भी तेजी आई है। शहर में सैहब सोसायटी के 800 से अधिक कर्मचारी घरों से कूड़ा उठाने का काम करते हैं। सुबह 6 बजे से ही शहर में घरों से कूड़ा उठाने का काम शुरू हो जाता है। बंदरों का आतंक होने से ज्यादातर वार्डों में लोग कूड़ेदान को घरों के अंदर रखते हैं।
ऐसे में सुबह कूड़ा उठाने के लिए आने वाले लोगों को हर दरवाजे पर जाकर डोरबेल बजानी पड़ती है। बहुमंजिला भवनों में रहने वाले कई लोग डोर बेल बजने के बाद सीढ़ियां उतरकर दरवाजे तक पहुंचते हैं और कूड़ा देते हैं। इससे कर्मचारियों को कूड़ा इकट्ठा करने के काम में समय लग जाता है। अब सैहब सोसायटी के कर्मचारी डोर बेल की बजाय किसी गली-मोहल्ले में जाते ही सिटी बजाना शुरू कर देंगे। इससे लोग पहले ही अलर्ट होंगे और कूड़ेदान दरवाजे पर रख देंगे। इससे कूड़ा उठाने के काम में तेजी आएगी।
सब घरों से उठाना पड़ेगा कूड़ा
कई सैहब कर्मी अभी सभी घरों से कूड़ा इकट्ठा नहीं करते। इससे कई लोगों को पता तक नहीं चलता कि आज सैहब कर्मी कूड़ा उठाने आया था या नहीं। अब सिटी बजने से पूरे मोहल्ले के लोगों को पता चलेगा कि कूड़ा उठ रहा है। हालांकि, सुबह किसी मोहल्ले में लगातार सिटी बजने से लोगों को परेशानी भी हो सकती है।
बैठक में यह फैसले भी लिए गए
सभी वार्डों में कूड़ा उठाने के लिए तैनात होगी अलग गाड़ी
शहर में सुबह 11:00 बजे सफाई का काम पूरा करने के निर्देश
कारोबारियों को देंगे संशोधित बिल, कोरोनाकाल के सात महीनों का माफ होगा शुल्क
सफाई व्यवस्था देखने के लिए निगम को मिलेंगे 6 सेनेटरी इंस्पेक्टर, वार्डों में होगी तैनाती