MC Stan Fees: एक Reel बनाने के लिए इतने लाख रुपये फीस लेते हैं एमसी स्टैन, जानकर घूम जाएगा दिमाग!

‘बिग बॉस 16’ में अपनी रियल पर्सनैलिटी दिखाकर शो जीतने वाले एमसी स्टैन इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं। अब इस बात की चर्चा हो रही है कि वो एक इंस्टाग्राम रील और स्टोरी के लिए कितना चार्ज करते हैं। वैसे बता दें कि उनकी फीस लाखों रुपये है।

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के विनर एमसी स्टैन इन दिनों छाए हुए हैं। शो जीतने के बाद हर तरफ उनकी ही चर्चा हो रही है। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद एमसी स्टैन ने कई इंटरव्यू दिए। फिर वो साजिद खान की बहन फराह खान के घर पर हुई पार्टी में नजर आए। इसके बाद उन्होंने बताया कि वो अगले दो महीनों में अलग-अलग शहरों में लाइव परफॉर्म करने वाले हैं। इसके अलावा एमसी स्टैन इंस्टाग्राम पर लाइव आए तो वहां भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। खैर। हम यहां आपको ये बताने जा रहे हैं कि एमसी स्टैन एक इंस्टा रील के लिए इतने लाख रुपये चार्ज करते हैं कि आपकी महीनेभर की सैलरी भी इतनी नहीं होगी। दिलचस्प बात ये है कि शो का विनर बनने के बाद इस फीस में 30 से 40 फीसदी इजाफा भी होने जा रहा है।

20 ब्रांड्स ने किया है एमसी स्टैन की टीम से कॉन्टैक्ट

पहले बता दें कि जानकारी के मुताबिक, MC Stan को अमेजन मिनी टीवी से पहले ही एक डील मिल चुकी है और उसके मैनेजर ज्यादा से ज्यादा ब्रांड्स पर साइन करने के लिए सेलेक्शन प्रोसेस के बीच में हैं। फैशन, म्यूजिक, एक्सेसरीज, गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स ब्रांड्स… सभी ने एमसी स्टेन से संपर्क किया है। करीब 20 ब्रांड्स ने कॉलैबोरेशन ऑफर्स के साथ टीम से संपर्क किया है।

एक रील के लिए लाखों रुपये चार्ज करते थे एमसी स्टैन

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एक ब्रांड के साथ एमसी स्टैन की एक दिन की कमिटमेंट 8-10 लाख रुपये की कीमत के साथ आती है। एक रील बनाने के लिए वो 18-23 लाख रुपये और एक इंस्टा स्टोरी के लिए करीब 5-7 लाख रुपये चार्ज करते हैं। ये फीस ‘बिग बॉस 16’ से पहले की थी। अब ये दरें कम से कम 30-40% बढ़ रही हैं।
इन शहरों में करने वाले हैं लाइव शोएमसी स्टैन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि वो आने वाले दिनों में लाइव शो करने वाले हैं। वो 3 मार्च को पुणे में, 5 मार्च को मुंबई में, 10 मार्च को हैदराबाद, 11 मार्च को बेंगलुरु, 17 मार्च को इंदौर, 18 मार्च को नागपुर, 28 अप्रैल को अहमदाबाद, 29 अप्रैल को जयपुर, 6 मई को कोलकाता और 7 मई को दिल्ली में परफॉर्म करेंगे। आप बुक माई शो से ‘इंडिया टूर 2023’ की टिकट बुक कर सकते हैं।

बनाया ये भी रिकॉर्ड

‘बिग बॉस 16’ से बाहर आने के बाद एमसी स्टैन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन किया। बिग बॉस से आने के बाद ये उनका पहला लाइव था, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिया। उनके लाइव पर 5 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग जुड़े। इस पहर रिएक्ट करते हुए एमसी स्टैन ने इंस्टाग्राम पर ही लिखा, ‘आप लोग की दुआ है। शुक्रिया फैम।’