एमसीडी और आप फिर आमने-सामने, हाउस टैक्स के नोटिस पर बीजेपी पर लगाया आरोप, जानें मामला

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बीजेपी शासित एमसीडी पर बड़ा आरोप लगाया है. आप नेता दुर्गेश पाठक का आरोप है कि लोगों को परेशान करने के लिए MCD 2004 से लेकर अब तक की हाउस टैक्स जमा करने की रसीद मांग रही है. आप नेता का आरोप है कि कुछ दिन पहले एलजी ने दिल्ली वालों को ‘चोर बेइमान’ कहा था और कहा था कि अगर दिल्ली वाले ईमानदारी से टैक्स जमा करें तो शायद एमसीडी हिंदुस्तान का सबसे धनी निगम बन सकता है. इसका विरोध हुआ. आप सड़कें नालियां साफ नहीं करते, कूड़ा नहीं उठाते, वह हम बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन ‘चोर’ कहना बर्दाश्त नहीं करेंगे.

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बीजेपी शासित एमसीडी पर बड़ा आरोप लगाया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दरअसल दिल्ली में आम आदमी पार्टी और एमसीडी के बीच घमासान कोई नई बात नहीं है. लंबे समय से दिल्ली सरकार और भाजपा शासित एमसीडी के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर तकरार देखी जाती रही है. इसी बीच अब आप नेता टैक्स जमा करने के लिए नोटिस भेजे जाने को लेकर एमसीडी पर हमलावर हैं. आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि BJP की एमसीडी ने दिल्ली वालों को तंग करने का एक नया फॉर्मूला निकाला है. वे लोगों को नोटिस भेज रहे हैं कि इसका सबूत दो कि हर महीने हाउस टैक्स जमा किया है. यह भी वे 2004 से अब तक की रसीद मांग रहे हैं.

भाजपा को चेताया, कहा- अपना रिकॉर्ड देखें
एलजी हाउस से लेकर BJP का कोई नेता भी यह नहीं दे सकता है. मैं BJP नेताओं से कहना चाहता हूं कि ये सब हरकतें बंद करो. दिल्ली वाले ऐसे ही बहुत परेशान हैं. मैं BJP को चेतावनी देता हूं कि ऐसी ऊलजलूल हरकतें बन्द करिए, आपके पास इतनी बड़ी एजेंसी है. आपके पास सभी डॉक्यूमेंट हैं, उनके आधार पर लोगों से बात करिए जिन्होंने हाउस टैक्स नहीं दिए. ऐसी चोरबाजारी की स्कीम बंद करिए.

एलजी पर आप का हमला
आप नेता का आरोप है कि कुछ दिन पहले एलजी ने दिल्ली वालों को ‘चोर बेइमान’ कहा था और कहा था कि अगर दिल्ली वाले ईमानदारी से टैक्स जमा करें तो शायद एमसीडी हिंदुस्तान का सबसे धनी निगम बन सकता है. इसका विरोध हुआ. आप सड़कें नालियां साफ नहीं करते, कूड़ा नहीं उठाते, वह हम बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन चोर कहना बर्दाश्त नहीं करेंगे.