MCD ने तोड़ा आवारा कुत्तों की 80 वर्षीय मसीहा का घर, 300 कुत्तों के साथ पेड़ के नीचे काट रही ठंड

दिल्ली में जोरों की सर्दी पड़ रही है. लोग जरूरी काम को भी टाल कर घरों से निकलने से बच रहे हैं. सोचिए इस ठंड में उनकी क्या हालत हो रही होगी जिनका कोई घर नहीं है. दिल्ली की एक बुजुर्ग महिला कुछ इसी तरह ठंड में खुले आसमान को अपनी छत मान कर दिन काट रही हैं लेकिन इतनी दिक्कतों के बावजूद वह 300 आवारा कुत्तों की मसीहा बनी हुई हैं.

MCD ने तोड़ दी झुग्गी और मकान

दरअसल, इस बुजुर्ग महिला के पास सिर छुपाने के लिए एक झुग्गी और आजीविका के लिए एक दुकान थी लेकिन दिल्ली में MCD ने सोमवार को इनकी झुग्गी और दुकान दोनों तोड़ दिए. जिस झुग्गी को MCD द्वारा तोड़ा गया है वह केवल महिला का आशियाना नहीं था बल्कि वह इसमें 300 आवारा कुत्तों को भी पनाह दे रही थी.

दुकान के सहारे भरती थी कुत्तों का पेट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस बुजुर्ग महिला की झुग्गी और दुकान तोड़ी गई है उनका नाम प्रतिमा देवी है. 80 वर्षीय प्रतिमा देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी झुग्गी और दुकान तोड़ने के बाद उनका सामान भी छीन कर ले गए. इसके साथ ही कुत्तों को भी बुरी तरह पीटा गया. उनकी झुग्गी टूटने के बाद अब वह कड़ाके की ठंड में एक पेड़ के नीचे रहने को मजबूर हैं. उनकी दुकान टूटने के बाद अब वह कुत्तों का भी पेट नहीं भर पा रही हैं. जिस वजह से कुत्ते भूखे हैं.

अंतिम सांस तक कुत्तों का ध्यान रखेंगी

1984 से दिल्ली के साकेत इलाके में रह रही प्रतिमा देवी पशु प्रेमी हैं. ऐसे में वह आसपास के सभी आवारा कुत्तों के लिए एक मसीहा की तरह हैं. आसपास के अभी आवारा कुत्तों को प्रतिमा देवी से इतना मोह है कि सभी उनके पास ही रहते हैं और वह भी उन्हें बच्चों की तरह पालती हैं. उनकी एक दुकान थी और इसी दुकान के सहारे वह इन कुत्तों का पेट भरती थीं. प्रतिमा ने मीडिया से बताया कि वह जब तक जिंदा हैं तब तक इन कुत्तों पालेंगी और इनका ध्यान रखेंगी.

उनका कहना है कि अब उनकी उम्र हो गई है और इस उम्र में उनके शरीर में इतनी ताकत नहीं बची कि वह जगह जगह घूम कर काम खोजें. ऐसे में वह अपनी अंतिम सांस तक यहीं रहना चाहती हैं. इसके साथ ही वह इन कुत्तों की देखभाल करना चाहती हैं. प्रतिमा देवी का ये भी आरोप है कि 2017 में भी MCD ने उनके कुत्तों के लिए बनाया गया आशियाना तोड़ दिया था.

MCD द्वारा प्रतिमा देवी की झुग्गी और घर तोड़ने का मामला सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक पहुंच गया है. ऐसे में अब लोग उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं और दिल्ली प्रशासन से सवाल कर रहे हैं. ट्विटर पर प्रतिमा देवी की समस्या को लेकर लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं.