Delhi Chunav Results 2022 Live Updates Today Hindi: दिल्ली नगर निगम के रुझानों में आम आदमी पार्टी (AAP) की झाड़ू चल गई है। आप ने बीजेपी के डेढ़ दशक के राज को खत्म कर दिया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आप की जीत को बहुत बड़ी जीत बताई है। इन चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। नवभारतटाइम्स डॉट कॉम पर MCD चुनाव के नतीजे का हर अपडेट्स हम आपको सबसे पहले देते रहेंगे। आप हमसे जुड़े रहिए…
-
15 साल बाद MCD में जनता जीत गई, नेता हार गएपंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि 15 साल एमसीडी में जनता जीत गई। दिल्ली को देश का दिल कहा जाता है। दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल को जिताया है। आप वाले बिकते नहीं है। भगवंत मान ने गुजरात में जीत का दावा भी कर दिया। कल जब सवा 8 बजेंगे तो गुजरात के एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।
-
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता को दी बधाईदिल्ली के डेप्युटी सीएम ने एमसीडी चुनावों में आप की बंपर जीत पर दिल्ली की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली ने सिर्फ केजरीवाल को जिताने का आदेश नहीं दिया बल्कि पिछले 15 साल से दिल्ली को लूट रही बीजेपी को भगाने का भी काम किया। 15 साल से बीजेपी एमसीडी की सत्ता में थी, उसे बाहर करके दिल्ली के लोगों ने केजरीवाल को मौका दिया है। ये सिर्फ जीत नहीं है, बल्कि एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। दिल्ली को साफ करने की जिम्मेदारी। दिल्ली को चमकाने की जिम्मेदारी।
-
दिल्ली नगर निगम चुनाव नतीजों के बाद पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद गौतम गंभीर का ट्वीट। गंभीर ने किया दावा गाजीपुर कूड़े का पहाड़ हम ही खत्म करेंगे। जय हिंद। बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 4 सीटों पर आगे है।
-
MCD Result: जानिए किस इलाके में किसको कितनी सीटेंपूर्वी दिल्ली में कुल 77 सीटें। आप-26, बीजेपी 42, कांग्रेस 8, अन्य को एक सीट मिली। बाहरी दिल्ली में118 सीटें आप को 74 सीटें मिलीं, बीजेपी को 40, और कांग्रेस तथा अन्य को 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। साउथ दिल्ली में आप को 34 सीटें मिली है। बीजेपी को 21 सीटों से ही संतोष करना पड़ा। यहां कांग्रेस का खाता तक नहीं खुला है।
-
आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे अरविंद केजरीवालदिल्ली नगर निगम में जीत के बाद आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल बेहद खुश हैं। केजरीवाल ने इसे बड़ी जीत बताई है। दिल्ली के सीएम केजरीवाल आप दफ्तर के लिए निकल गए हैं। यहां वह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। एमसीडी में आप 131 सीटें जीत चुकी है और 3 सीटों पर आगे है।
-
चुनाव हारना और मैदान छोड़ना, दो अलग अलग बातें हैं। हम मैदान में थे। हम लड़े, हम हारे पर हम अब भी मैदान में है। यह याद रखना।#MeriDelhi का हर फ़ैसला सर माथे पर। सत्ता सौपी, जनता की सेवा की विपक्ष में बैठाया, जनता के लिए, जनता के मुद्दों पर संघर्ष करेगे।
-
दिल्ली MCD में ‘आप’ सरकार: दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है। पार्टी ने 250 सीटों में से 131 सीटों पर जीत दर्ज की है और 3 सीटों पर आगे चल रही है। डेढ़ दशक से MCD में काबिज बीजेपी का सत्ता से बाहर हो गई है। बीजेपी ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि 4 सीटों पर आगे है। कांग्रेस ने 7 सीटों पर जीत दर्ज की है और 3 सीटों पर आगे चल रही है। निर्दलीय को 3 सीटों पर जीत मिली है।
-
रानी बाग, पश्चिम विहार और सरस्वती विहार में जीती बीजेपीदिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की तीन सीटों पर AAP हार गई है। वहीं, रानी बाग, पश्चिम विहार और सरस्वती विहार में बीजेपी जीत गई है। दूसरी ओर, दिल्ली देहात के नजफगढ़ वार्ड से BJP प्रत्याशी अजीत खड़खड़ी जीत गए हैं। खुशी में समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।
-
MCD में बजा AAP का डंका, लेकिन सीलमपुर की चारों सीटें बुरी तरह हार गई पार्टीसीलमपुर में आम आदमी पार्टी की हालत बहुत पतली है, जहां 4 वार्ड हैं। AAP की हालत कितनी पतली है उसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि यहां के चौहान बांगर सीट पर कांग्रेस को जितने वोट मिले हैं, उतने सभी 4 वार्डों को मिलाकर भी आम आदमी पार्टी को वोट नहीं मिल पाए हैं। इनमें से 2 पर बीजेपी, एक पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय ने जीत हासिल की है।
-
बहुमत से महज 7 सीटें दूर आप। दिल्ली नगर चुनाव में आप ने अबतक 119 सीटें जीत ली है और 14 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी को 96 सीटें मिली हैं और वो 8 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने 7 सीटें जीती है और 2 पर आगे चल रही है निर्दलीय को 2 सीटों पर जीत मिली है।
-
MCD Election Result: एमसीडी चुनाव का मुकाबला द्विपक्षीय रहा है। आम आदमी पार्टी को 42.24 फीसदी वोट मिले हैं। जबकि दूसरे नंबर पर रही बीजेपी को 38.97 प्रतिशत वोट मिला है। कांग्रेस को 11.65 फीसदी वोट मिले हैं।
-
MCD Result 2022: बहुमत से कुछ सीटें दूर है आप। चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक आप 113 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 18 सीटों पर आगे है। बीजेपी को 95 सीटों पर जीत मिली है और वह 11 सीटों पर आगे हैं। कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि 2 सीटों पर आगे चल रही है। निर्दलीय केवल एक सीट ही मिली है।
-
सत्येंद्र जैन के इलाके में आप सारी सीटें हारीदिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की तीन सीटों पर AAP हार गई है। रानी बाग, पश्चिम विहार और सरस्वती विहार में बीजेपी जीती। जैन भ्रष्टाचार के आरोप में इस वक्त जेल में बंद है। बीजेपी ने पूरे चुनाव के दौरान आप सरकार को जैन के मुद्दे को लेकर घेरा था।
-
MCD चुनावों में जीत तो गई आम आदमी पार्टी लेकिन उसके 11 प्रतिशत वोट कहां चले गए?दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनावों के रिजल्ट कई मायनों में चौंकाने वाले हैं। सभी एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि आम आदमी पार्टी (AAP) एमसीडी में एकतरफा जीत रही है। हालांकि, बीजेपी ने जबर्दस्त टक्कर दी है। हां, इतना जरूर है कि उसे आम आदमी पार्टी से मात खानी पड़ गई है। 15 साल से एमसीडी में काबिज बीजेपी को हटाकर आप तो बहुत खुश होगी, लेकिन एक चिंता भी उसे जरूर सताएगी। आप को एमसीडी चुनावों में 42 प्रतिशत के आसपास ही वोट मिले हैं। उसे विधानसभा चुनावों में 53.57 प्रतिशत वोट मिले थे। तो सवाल उठता है कि आप के करीब 11 प्रतिशत मतदाता किधर खिसक गए?
-
MCD में भी वोटरों का छप्परफाड़ प्यार, दिल्ली के ‘दुलारे बेटे’ क्यों हैं अरविंद केजरीवाल!दिल्ली एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने इतिहास रच दिया है। दूसरी बार एमसीडी के महाभारत में उतरी AAP ने बीजेपी की पिछले 15 सालों से चली आ रही सत्ता को उखाड़ फेंका है। चुनाव आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 250 वार्डों वाली एमसीडी में आम आदमी पार्टी कुल 137 सीटों पर या तो आगे है या फिर जीत चुकी है। वह 92 सीटें जीत चुकी है और 45 पर आगे है। बीजेपी महज 100 सीटों तक सिमटती दिख रही है।
-
दिल्ली एमसीडी चुनावों में आप बहुमत के पास पहुंच चुकी है। आम आदमी पार्टी 104 सीटों पर चुनाव जीत चुकी है और 31 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 83 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 19 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 5 सीट जीत चुकी है और 5 सीटों पर आगे चल रही है।
-
एमसीडी में केजरीवाल सरकार, खत्म हुआ बीजेपी का डेढ़ दशक का राजदिल्ली की ‘छोटी सरकार’ कहे जाने वाले एमसीडी के रुझानों और नतीजों में आम आदमी पार्टी बहुमत के आंकड़े को पार पहुंच चुकी है। दिल्ली नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का डेढ़ दशक से एमसीडी में चले आ रहे राज खत्म होता दिख रहा है। राज्य में मुख्य मुकाबला आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही था।
-
बीजेपी-AAP में कांटे की टक्कर लेकिन वोट शेयर दे रहे कुछ अलग ही संकेतआम आदमी पार्टी का वोटशेयर पिछले चुनाव के मुकाबले जबरदस्त ढंग से बढ़ा है लेकिन बीजेपी का भी वोटशेयर बढ़ा है। आइए चुनाव नतीजों को वोटशेयर के आईने में समझने की कोशिश करते हैं। वोटशेयर पर नजर डालें तो आम आदमी पार्टी का वोटशेयर करीब 43 प्रतिशत है जो पिछली बार के मुकाबले 17 प्रतिशत ज्यादा है। बीजेपी का वोट शेयर 39 प्रतिशत दिख रहा जो पिछली बार के मुकाबले 3 प्रतिशत ज्यादा है।
-
एमसीडी चुनाव में नहीं चला बीजेपी का पसमांदा कार्ड, जानें पार्टी के चारों मुस्लिम उम्मीदवारों का हालएमसीडी चुनाव में बीजेपी ने पसमांदा कार्ड खेलते हुए 4 पसमांदा मुस्लिमों को उम्मीदवार बनाया था। इनमें से तीन महिलाएं थीं। पसमांदा मुस्लिमों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक लिहाज से सबसे पिछड़ा माना जाता है। इनमें अंसारी, कुरैशी, मंसूरी, सिद्दीकी जैसी 41 जातियां आती हैं। एमसीडी चुनाव में बीजेपी का कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार जीतता नजर नहीं आ रहा। आइए देखते हैं उन सीटों पर काउंटिंग का हाल जहां बीजेपी ने पसमांदा को टिकट दिया था।
-
दिल्ली MCD में BJP का 15 सालों का राज खत्म, इन सीटों पर हार दे रही भविष्य के बड़े संकेतदिल्ली विधानसभा के बाद नगर निगल (एमसीडी LIVE) में भी झाड़ू चल गया है। BJP को साफ कर बहुमत के साथ AAP का राज आ गया है। दिल्ली की बड़ी के साथ छोटी सरकार भी केजरीवाल के हाथ में आ गई है। अब तक के रुझानों और नतीजों में 250 वॉर्ड वाले दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी बीजेपी से निर्णायक बढ़त बना चुकी है।
-
MCD के वार्डवार नतीजे LIVE: 250 वार्डों में कौन जीता-हारा, अपने इलाके का रिजल्ट यहां देखिएDelhi Nagar Nigam Result: दिल्ली एमसीडी के नतीजों में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। बीजेपी के 15 साल का शासन दिल्ली नगर निगम से खत्म हो रहा है। आप ने अबतक 104 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। जानिए कौन कहां जीता है।
-
-
Delhi Nagar Nigam Result: एमसीडी नतीजों में आप अब बहुमत के करीब पहुंच चुकी है। कुल 250 सीटों में से 194 के नतीजे घोषित हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 83 सीटों पर मुकाबला जीता है। कांग्रेस ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है। एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है।
-
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली से कांग्रेस के 15 साल के राज को खत्म किया था और अब उन्होंने एमसीडी से बीजेपी के 15 साल के राज को खत्म कर दिया है। दिल्ली की जनता नफरत की राजनीति को नकार चुकी है। उन्होंने स्कूल, अस्पताल, बिजली, सफाई के लिए वोट किया है।
-
दिल्ली एमसीडी चुनावों में 149 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के बेहद करीब पहुंच चुकी है। आप ने अबतक 82 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 62 सीटों पर मुकाबला जीता है। कांग्रेस को महज 4 सीटें ही मिली हैं। निर्दलीय को एक सीट पर जीत मिली है।
-
आप दफ्तर में जश्न शुरू, केजरीवाल से मिलने पहुंचे संजय सिंहMCD Election Result 2022: एमसीडी चुनावों के नतीजे आम आदमी पार्टी के पक्ष में आने के साथ ही आप के दफ्तर में जश्न शुरू हो गया है। इस बीच, राज्यसभा सांसद संजय सिंह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे हैं। संजय सिंह ने दावा किया है कि आप बड़े अंतर से दिल्ली नगर निगम का चुनाव जीतेगी।
-
दिल्ली MCD चुनाव का वोट शेयर जान लीजिए। दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर है। बीजेपी को 39.16 फीसदी वोट मिले हैं। आप को 42.35 प्रतिशत वोट मिले हैं। कांग्रेस को 12.05 प्रतिशत वोट मिला है।
-
दिल्ली MCD चुनाव में कुल 250 सीटों में से 107 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने 56 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 46 सीटों को अपने कब्जे में किया है। कांग्रेस 4 सीटों पर जीती है। निर्दलीय ने एक सीट पर जीत दर्ज की है।
-
जनता ने साबित किया कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली एमसीडी चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी।
-
दिल्ली MCD के 75 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आम आदमी पार्टी 39 सीटों पर जीत चुकी है। बीजेपी ने 35 सीटों पर जीत हासिल की है। कांग्रेस को 4 सीटों पर जीत मिली है। एक सीट पर निर्दलीय जीते हैं।
-
केजरीवाल ने मुंगेरी लाल के सपने देखे थे। जैसे-जैसे रुझान आएंगे हम ही जीतेंगे। अरविंद केजरीवाल की जीत की तैयारी तो गजब की है। देखा जाए क्या होता है।
-
Delhi MCD के 55 सीटों के नतीजे घोषित। दिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 सीटों में से 55 सीटों के नतीजे घोषित हो गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, आम आदमी पार्टी 25 सीटों पर जीत चुकी है जबकि बीजेपी 26 सीटों पर जीती है। कांग्रेस ने 3 सीटों पर जीत हासिल की है। निर्दलीय 1 सीट पर जीते हैं।
-
आप ने बना ली है मजबूत बढ़त, महावीर एनक्लेव से आप जीतीदिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों में वार्ड नंबर 137 महावीर एनक्लेव से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अजय राय विजय, चौहान बांगर से कांग्रेस की शगुफ्ता जीती, अबुल फजल से कांग्रेस की अरीबा जीती, 1300 वोटों से जीती, ज़ाकिरनगर वार्ड भी कांग्रेस ने जीता, 450 वोटों से जीत हासिल की।
-
दिल्ली MCD चुनाव के 28 सीटों के नतीजे घोषितदिल्ली नगर निगम चुनाव के 250 सीटों में से 28 सीटों पर नतीजे घोषित हो गए हैं। चुनाव आयोग के मुताबकि, आम आदमी पार्टी ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि बीजेपी ने भी 14 सीटों पर बाजी मारी है। कांग्रेस ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है।
-
चुनाव आयोग के रुझान में AAP को बहुमत दिल्ली एमसीडी के रुझानों में आप को बहुमत मिल गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक आम आदमी पार्टी 131 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 104 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 11 सीटों पर आगे चल रही है। निर्दलीय 3 सीटों पर आगे है। बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर आगे है।
-
हम आखिरी नतीजों का इंतजार करेंगे। इस कांटे की टक्कर में जीत किसकी होती है ये देखना होगा। जो कह रहे थे कि 220 सीटें लाएंगे उनको जनता ने ये आदेश नहीं दिया है।
-
-
15 सालों की सत्ता विरोधी लहर के बाद भी हमारा प्रदर्शन बेहतर है। हमने दिल्ली नगर निगम में लोगों के लिए काम किया है। हो सकता है कि कुछ लोगों में नाराजगी हो। लेकिन इतनी बड़ी नाराजगी नहीं है। बीजेपी के लिए कोई नाराजगी नहीं है।
-
चुनाव आयोग के रुझानों में आप बहुमत के करीब। MCD चुनाव के नतीजों/रुझानों में आम आदमी पार्टी ने बड़ी बढ़त बना ली है। आप को 121 सीटों पर बढ़त है जबकि बीजेपी 96 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है। निर्दलीय 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है। कुळ 16 सीटों के नतीजे आ चुके हैं। आप 6 सीटों पर जीती है जबकि 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।
-
रुझानों में आप को बहुमतदिल्ली MCD चुनाव रुझानों में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है। सभी 250 सीटों के रुझान और नतीजे आ गए हैं। आप 131 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 108 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस 8 और अन्य 5 सीटों पर आगे है।
-
दिल्ली MCD चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। इस बीच चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर है। आप 114 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 110 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 11 और निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी भी एक सीट पर आगे है।
-
दरियागंज और शकरपुर के नतीजे आएदरियागंज से आम आदमी पार्टी की जीत। शकरपुर से बीजेपी के उम्मीदवार रामकिशोर शर्मा जीते। पश्चिम दिल्ली की 24 सीटों पर बीजेपी आगे। नई दिल्ली इलाके में कांटे की टक्कर। नई दिल्ली की 13 सीटों पर बीजेपी आगे। 12 सीटों पर आप आगे।
-
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर चल रही है। आप 109 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 105 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। कांग्रेस 9 और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे है। एनसीपी एक सीट पर आगे है। MCD चुनावों में गजब की टक्कर चल रही है।
-
रुझानों के बाद आप और बीजेपी नेताओं की बड़ी बैठकएमसीडी चुनाव के रुझानों में कांटे की टक्कर के बाद भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की बैठकों का दौर शुरू हो गया है। बीजेपी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक की है। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और राघव चड्ढा के बीच सीएम आवास पर बैठक चल रही है। अभीतक 250 सीटों के रुझानों में अभी किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है।
-
सीएम केजरीवाल के वॉर्ड से बीजेपी आगेMCD चुनाव परिणाम के रुझानों में सीएम अरविंद केजरीवाल के वार्ड नंबर 74 से BJP प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। वहीं चिराग दिल्ली से बीजेपी आगे, भजनपुरा से बीजेपी आगे, बिजवासन से बीजेपी आगे, शकूरपुर से बीजेपी, समयपुर बादली से बीजेपी सरिता विहार से बीजेपी, स्वरूप नगर से आप आगे, सीलमपुर से बीजेपी आगे, रोहिणी बी से बीजेपी आगे, रोहिणी ई से बीजेपी आगे चल रही है। दिल्ली नगर निगम के रुझानों में रोहिणी एफ से बीजेपी आगे, रोहताशनगर से बीजेपी आगे, सदर बाजार से बीजेपी आगे, मुखर्जी नगर से आप आगे, सरिता विहार से बीजेपी आगे, शालीमारबाग बी से बीजेपी आगे चल रही है।
-
चुनाव आयोग की वेबसाइट पर आप-बीजेपी में कांटे की टक्कर। दिल्ली एमसीडी चुनाव रिजल्ट में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। बीजेपी 107 सीटों पर आगे चल रही है। आप 95 सीटों पर आगे है जबकि कांग्रस 9 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। निर्दलीय 3 सीटों पर आगे है।
-
दिल्ली नगर निगम नतीजों में कौन कहां से आगे जानिएदिल्ली MCD चुनाव में चिराग दिल्ली से बीजेपी, भजनपुरा से बीजेपी आगे, बिजवासन से बीजेपी, शकूरपुर से बीजेपी, समयपुर बादली से बीजेपी, सरिता विहार से बीजेपी, स्वरूप नगर से आप आगे, सीलमपुर से बीजेपी आगे, रोहिणी बी से बीजेपी आगे, रोहिणी ई से बीजेपी आगे, रोहिणी एफ से बीजेपी आगे, रोहताशनगर से बीजेपी आगे, सदर बाजार से बीजेपी आगे, मुखर्जी नगर से आप आगे, सरिता विहार से बीजेपी आगे, शालीमारबाग बी से बीजेपी आगे चल रही है।
-
हमने कूड़ा हटाने के लिए लगातार काम किया है। कोरोना के दौरान भी हमने ऐसा करना जारी रखा। बीजेपी काम में विश्वास रखती है। हमें भरोसा है कि अगला मेयर बीजेपी का होगा। पिछली बार भी सर्वे में हमें महज 50 सीटें दी जा रही थी। हम दो तिहाई बहुमत से जीतेंगे।
-
दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक कुल 175 वार्ड में से बीजेपी 106 सीटों पर आगे चल रही है। आप 59 पर आगे है। कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है एनसीपी एक सीट पर और निर्दलीय कैंडिडेट 1 सीट पर आगे चल रहे हैं।
-
चुनाव आयोग के आंकड़े में बीजेपी आगे। दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजों में अभी भी बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी 78 सीटों पर आगे है जबकि आम आदमी पार्टी 42 सीटों पर आगे है। कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है।
-
रुझानों में बीजेपी को बहुमतदिल्ली एमसीडी चुनावों के रुझानों में फिर से बदलाव आ गया है। 250 सीटों के रुझानों मे बीजेपी 130 सीटों पर बढ़त के साथ बहुमत के आंकड़े को छू लिया है। वहीं आप को 114 सीटें मिलती दिख रही हैं। कांग्रेस को 5 सीटों पर बढ़त है।
-
दिल्ली MCD रिजल्ट में कौन कहां से आगे, जानिएदिल्ली नगर निगम चुनाव के रुझानों में बेगमपुर से धर्मेंद्र आगे, गाजीपुर से आप आगे, कालका जी आप आगे, द्वारका बी से आप आगे, मादीपुरी से बीजेपी आगे, केशवपुरम से आप आगे, सिविल लाइंस से आप आगे, अलीपुर से बीजेपी आगे, चांदनी महली से आप आगे, बुराड़ी से बीजेपी आगे, मुखर्जी नगर से आप आगे, मयूर विहार 2 से बीजेपी आगे सुल्तानपुरी ए से आप आगे, अनारकली से बीजेपी आगे, अमर कॉलोनी सा आप आगे, छतरपुर से बीजेपी आगे, दरियागंज से कांग्रेस आगे, बलजीत नगर से आप आगे, ईस्ट पटेल नगर से आप आगे, गांधी नगर से बीजेपी आगे, ग्रीन पार्क से बीजेपी आगे, अमर कॉलोनी से आप आगे, डाबरी से बीजेपी आगे, घरोली से आप आगे, बल्लीमारान से आप आगे, आईपी एक्सटेंशन से आप आगे, श्रीनिवासपुरी बीजेपी आगे, विनोद नगर से बीजेपी आगे, अशोक नगर से बीजेपी आगे, घोंडा से आप आगे, करावल नगर ईस्ट से बीजेपी आगे चल रही है।
-
दिल्ली के कांग्रेस दफ्तर में सन्नाटा छाया हुआ है। पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ता भी नजर नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस इस चुनाव में अपना सबसे खराब प्रदर्शन करती नजर आ रही है। पार्टी के लिए काफी खराब हालात हैं।
-
दिल्ली MCD चुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दिल्ली नगर निगम में किस पार्टी को कितना वोट मिला है ये भी बताया जा रहा है। देखिए किस पार्टी को कहां कितना वोट मिला।
-
दिल्ली MCD के सभी 250 सीटों के रुझान आए, आप को बहुमतदिल्ली नगर निगम चुनाव के सभी 250 सीटों के रुझान आ गए हैं। आम आदमी पार्टी 126 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा रुझानों में हासिल कर चुकी है। बीजेपी 118 सीटों पर आगे जबकि कांग्रेस महज 6 सीटों पर आगे है। अन्य को 1 सीट मिलता दिख रहा है।
-
आप बड़े बहुमत से जीतेगी। बीजेपी ने मनीष सिसोदिया बेईमान, सत्येंद्र जैन बेईमान का अभियान चलाया था। लेकिन दिल्ली वाले चाहते हैं कि दिल्ली साफ बने चमके, अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली जाएगी। 15 साल के अंदर बीजेपी ने एक भी कोई काम नहीं किया। साफ-सफाई एक ऐसा मुद्दा है कि इस बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है। सबसे बड़ा मुद्दा साफ-सफाई का था। हम 180 सीटें जीतेंगे। इन रुझानों से बेफिक्र रहिए, हम 180 से पार जाएंगे।
-
MCD चुनाव रुझानों में आप फिर बीजेपी से निकली आगेदिल्ली नगर निगम चुनावों में आम आदमी पार्टी एकबार फिर बीजेपी से आगे निकल गई है। 247 सीटों के रुझानों में आप 124 सीटों पर आगे है जबकि बीजेपी 118 सीटों पर आगे है। कांग्रेस महज 5 सीटों पर आगे है।
-
चुनाव आयोग की साइट के मुताबिक बीजेपी अब 55 सीटों पर आगे हो गई है।आम आदमी पार्टी 20 और कांग्रेस तीन सीटों पर आगे है। MCD चुनाव रिजल्ट 12 बजे तक आ जाने की उम्मीद है।
-
-
दिल्ली नगर निगम चुनाव के रुझानों में बीजेपी को बहुमतदिल्ली MCD चुनाव के रुझानों में बीजेपी ने जोरदार वापसी कर ली है। रुझानों के मुताबिक बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। 250 सीटों में 234 सीटों के रुझान आ गए हैं। बीजेपी 128 सीटों पर आगे दिख रही है, आप 104 सीटों पर आगे है। कांग्रेस को महज 4 सीटों पर बढ़त है। अन्य का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है।
-
MCD चुनाव नतीजे में चुनाव आयोग के मुताबिक अभी भी बीजेपी 47 सीटों पर बढ़त के साथ आगे चल रही है। आप 12 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस महज 1 सीट पर ही आगे चल रही है।
-
एमसीडी चुनावों में बीजेपी और आप में कड़ी टक्करअबतक 202 सीटों के रुझानों में आप और बीजेपी में कड़ी टक्कर चल रही है। शुरुआती रुझानों में बीजेपी 98 और आप भी 98 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि कांग्रेस 4 सीटों पर आगे है। अन्य का खाता भी खुलता नहीं दिख रहा है। ताजा रुझानों में बीजेपी आगे हो गई है।
-
जानिए कौन कहां से आगेसीलमपुर वार्ड 225 से कांग्रेस की मुमताज़ आगे चल रहे हैं। चौहान बांगर 227 से कांग्रेस की शगुफ्ता चौधरी आगे, लाजपत नगर से बीजेपी आगे, रिठाला विधानसभा के वार्ड नो 21 से आप के प्रदीप मित्तल आगे चल रहे है। गौतमपुरी वार्ड से 226 से आम आदमी पार्टी अनिल जैन आगे चल रहे हैं। छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के आया नगर वार्ड से कांग्रेस आगे, मौजपुर वार्ड 228 से भाजपा के अनिल गॉड आगे।
-
चुनाव आयोग के मुताबिक फिलहाल बीजेपी आगेइस बीच, दिल्ली चुनाव आयोग के मुताबिक एमसीडी चुनाव रिजल्ट में फिलहाल बीजेपी आगे चल रही है। बीजेपी 16, आप 6 और कांग्रेस एक सीट पर आगे चल रही है। गौरतलब है कि एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। कुल 50 फीसदी वोट पड़े थे।
-
Delhi MCD रिजल्ट से पहले केजरीवाल से मिलने पहुंचे मनीष सिसोदियादिल्ली एमसीडी चुनाव के रुझानों के बीच दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। शुरुआती रुझानों में आप ने बढ़त बना रखी है। वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर चल रही है। कांग्रेस के लिए सबसे बुरी स्थिति है। उसे इन चुनावों में बेहद कम सीटें मिलती दिख रही है। ये मुकाबला दो तरफा होता दिख रहा है।
-
कहां से आगे चल रहा है कौनबीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के संसदीय क्षेत्र नई दिल्ली में बीजेपी कुछ बेहतर करती दिख रही है। लेकिन बाकी इलाकों में आम आदमी पार्टी तेज रफ्तार से आगे निकल रही है। नई दिल्ली के 25 वार्ड में बीजेपी 4 और आप दो सीटों पर आगे चल रही है। वहीं कालाकाजी के 3 वार्डों में से कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है। अभी तक के रुझानों में 250 वार्ड में से आप 82 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं बीजेपी 65 और कांग्रेस महज 6 सीटों पर आगे है।
-
दिल्ली नगर निगम चुनाव के रुझानों में 50 सीटों पर आप आगेएमसीडी के शुरुआती रुझानों में आप 50 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 21 सीटों पर आगे है। कांग्रेस महज 2 सीटों पर आगे है। अन्य को रुझानों में फिलहाल कोई सीट मिलती नजर नहीं आ रही है। एमसीडी चुनाव के शुरुआती रुझान भी एग्जिट पोल्स के अनुमान के अनुसार ही आ रहे हैं।
-
आप बड़ी बढ़त की तरफवेलकम कॉलोनी, मौजपुर में आप के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। बवाना, भजनपुरा, रोहिणी में बीजेपी के कैंडिडेट आगे चल रहे हैं। 15 सीटों पर आप आगे चल रही है जबकि बीजेपी 7 वॉर्ड में बढ़त बनाती नजर आ रही है। कुल 250 वॉर्डों के नतीजे और रुझान लगातार सामने आ रहे हैं।
-
शुरुआती रुझानों में आप को बढ़तदिल्ली एमसीडी के शुरुआती रुझानों में आप ने बढ़त बना ली है। 6 सीट पर आप आगे है जबकि 3 पर बीजेपी और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है। माना जा रहा है कि 12 बजे तक सारे नतीजे सामने आ जाएगा।
-
आप के दफ्तर में मीडिया का भी जमावड़ा लग गया है। बड़ी तैयारी शुरू हो गई है आप के दफ्तर में।
-
आप के दफ्तर को पीले गुब्बारे से सजाया गया है। आप के दफ्तर में पहले ही से ही जश्न की तैयारी शुरू हो गई है।
-
दिल्ली एमसीडी चुनाव की वोटों की गिनती शुरूदिल्ली एमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। कुछ देर में पहला रुझान आएगा। 12 बजे तक तस्वीर साफ हो जाएगी।
-
सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर पहला रुझानएमसीडी चुनाव की मतगणना शुरू होते ही रुझान आने भी शुरू हो जाएंगे। पहला रुझान सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर आने की उम्मीद है। इस चुनाव नतीजे पर आप की सबसे ज्यादा नजर है। उधर बीजेपी ने एग्जिट पोल के बाद से चुप्पी साध रखी है। आप की दिल्ली में सरकार भी है। अगर ऐसे में एग्जिट पोल के अनुसार ही नतीजे आते हैं तो आप के लिए ये काफी बड़ी जीत होगी।
-
15 हजार करोड़ से ज्यादा का बजटदिल्ली एमसीडी का बजट 15 हजार करोड़ से ज्यादा का होता है। इस बड़े बजट के जरिए कई सारे विकास कार्यों को अंजाम दिया जाता है। ऐसे में इतने बड़े बजट वाले एमसीडी पर कब्जा करने की हसरत सभी दलों की रहती है। एमसीडी को दिल्ली सरकार से भी खर्चे के लिए बजट मिलता है
-
एमसीडी करता क्या है?एमसीडी के पास कई तरह के अधिकार होते हैं। इसके जरिए राज्य में अस्पताल, डिस्पेंसरीज, पानी की सप्लाई। ड्रेनेज सिस्टम की देखभाल, बाजारों की देखरेख करना। पार्कों का निर्माण करना और उसकी देखभाल का प्रबंध करना। सड़क और ओवर ब्रिज का निर्माण और मेंटेनेंस करना। कचरे के निस्तारण का प्रबंध। स्ट्रीट लाइट, प्राइमरी स्कूल, प्रॉपर्टी और प्रोफेशनल टैक्स कलेक्शन, टोल टैक्स कलेक्शन सिस्टम, शमशान और जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र जैसे बेहद अहम काम एमसीडी के जरिए किए जाते हैं।
-
इनकम से ज्यादा हैं एमसीडी के खर्चे, नहीं शुरू हो पाए बड़े प्रोजेक्टदिल्ली नगर निगम की जितनी आमदनी है, उससे कई गुना अधिक खर्च है। नए विकास कार्यों के लिए निगम के पास पैसे ही नहीं हैं। इसलिए पिछले चार वर्षों से एमसीडी एरिया में किसी भी बड़े प्रोजेक्ट के शुरू करने पर रोक लगा दी गई है। छोटे-मोटे काम ही हो पा रहे हैं। एमसीडी की सालाना आमदनी करीब 4800 करोड़ रुपये है। हर महीने एमसीडी कर्मचारियों के वेतन और रिटायर्ड कर्मचारियों के पेंशन पर करीब 775 करोड़ रुपये खर्च होते हैं। ऐसे में वेतन और पेंशन पर सालाना खर्च करीब 9300 करोड़ रुपये है।
-
एमसीडी मतगणना की तैयारी पूरी, कुछ देर में नतीजेएमसीडी मतगणना के लिए तैयारी पूरी हो चुकी है। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। 250 वॉर्डों के नतीजे दोपहर तक आने की उम्मीद है। आप, बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है। मतगणना केंद्रों पर सुबह से ही आप के कार्यकर्ता पहुंचने शुरू हो गए हैं। आप के दफ्तर में नतीजे से पहले ही जश्न की तैयारी शुरू हो गई है। एग्जिट पोल्स में आप के बंपर जीत का अनुमान है।
-
एमसीडी चुनाव में वोटों की गिनती से पहले ही जश्न के लिए तैयार आपएमसीडी चुनाव के वोटों की गिनती कुछ देर में शुरू हो जाएगी। हालांकि आम आदमी पार्टी अपनी जीत को लेकर पहले से आश्वस्त दिख रही है। सोमवार की शाम को एग्जिट पोल के नतीजे आए और मंगलवार की दोपहर में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में चहल-पहल बढ़ गई। दफ्तर के बाहर फुटपाथ के दोनों तरफ रेलिंग लगा दी गई। अंदर लॉन को नए सिरे से सजाया जा रहा था। यहां पर बड़ी तादाद में कुर्सियां और टेबलें भी मंगा ली गई थी। नजारा ऐसा दिख रहा है कि आप जश्न के लिए पहले से तैयार है।
-
दिल्ली एमसीडी चुनाव में आज 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनतीएमसीडी चुनाव के लिए मैदान में उतरने वाले 1349 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा। वोटों की गिनती के लिए कुल 42 सेंटर बनाए गए हैं। 56000 से अधिक ईवीएम में वोटों की गिनती की जाएगी। इस कार्य के लिए 950 काउंटिंग पार्टीज की ड्यूटी इन सेंटरों पर लगाई गई हैं। इसके अलावा 800 रिस्पेशन पार्टीज की भी ड्यूटी इस कार्य के लिए राज्य चुनाव आयोग ने लगाई है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
-
एग्जिट पोल्स में दिल्ली में ‘आप’ की आंधीदिल्ली एमसीडी चुनाव में आप की आंधी चलने का अनुमान बताया गया था। अगर एग्जिट पोल्स की माने तो दिल्ली में पिछले डेढ़ दशक से चल रहे बीजेपी का राज खत्म होने वाला है। इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया और हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी एग्जिट पोल और जी न्यूज BARC के एग्जिट पोल के अनुसार आप बंपर बहुमत के साथ एमसीडी में आ रही है। इंडिया टुडे के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 149-171 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, टाइम्स नाउ नवभारत के एग्जिट पोल के अनुसार आप को 146-156 सीटें मिल सकती हैं। बीजेपी को 84-94 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को 6-10 सीटें जबकि अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती है। आप ने दिल्ली में साफ-सफाई जैसे मुद्दों को उछालकर जनता से वोट की अपील की थी। एग्जिट पोल्स के अनुसार ही अगर एग्जैट नतीजे आते हैं तो राज्य की सत्ता में काबिज आप के लिए ये बड़ी उपलब्धि होगी। वहीं, बीजेपी के लिए ये तगड़ा झटका होगा।
-
दिल्ली MCD रिजल्ट की 8 बजे से काउंटिंगदिल्ली के 42 मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी। कुल 250 वॉर्डों पर 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इन चुनावों में 1, 349 उम्मीदवार मैदान में ताल ठोक रहे थे। मतगणना के लिए 68 चुनाव पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।
-
50 फीसदी हुई थी वोटिंगइस बार के एमसीडी चुनाव में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा था। महज 50 फीसदी वोटिंग हुई थी। ये 2017 के मुकाबले 3 फीसदी कम था। हालांकि, वोटिंग के बाद आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने जीत का दावा किया था। कुछ देर में आने वाले नतीजे सारी तस्वीर साफ कर देंगे। दिल्ली नगर निगम को राज्य की ‘छोटी सरकार’ भी कहा जाता है।
-
250 वॉर्ड के आएंगे नतीजेदिल्ली एमसीडी में नए परिसीमन के बाद ये चुनाव हुए हैं। कुल 250 वॉर्डों के नतीजे आएंगे। यहां करीब डेढ़ करोड़ वोटर हैं। इस बार मुख्य मुकाबला आप और बीजेपी के बीच ही था। आप ने साफ-सफाई के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा था। बीजेपी की तरफ से 7 सीएम और 17 केंद्रीय मंत्रियों ने जोरदार चुनाव प्रचार किया था। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी की जीत का दावा किया था।
-
2017 के MCD चुनाव का आंकड़ा जान लीजिए2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने उस दौरान तीनों नगर निगमों को मिलाकर कुल 181 सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी ने उत्तरी नगर निगम के 103 में से 64 सीटें जीत दर्ज की थी। दक्षिण निगम की 104 में से 70 सीटें जीती थी। पूर्वी दिल्ली में 63 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी। 2017 के MCD चुनाव में आप को महज 48 सीटें मिल पाई थी। जबकि कांग्रेस को 30 सीटें ही मिल पाई थी। अन्य के खाते में 11 सीटें गई थी।