MCD Election Result Seelampur Ward 225 : दिल्ली के सीलमपुर वार्ड नंबर 225 से निर्दलीय जीत हासिल करने वालीं शकीला बेगम ने इलाके की जनता को शुक्रिया कहा है। जीत के बाद वह सिर से पांव तक बुर्के में ढंकी नजर आईं। यहां तक कि उनकी आंख या चेहरे का कोई हिस्सा तक नहीं दिख रहा था।
इलाके की जनता के अहसानमंद रहेंगे : शकीला बेगम
नवभारत टाइम्स की टीम ने जब जीत के बाद शकीला बेगम से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा, ‘सीलमपुर की जनता को मैं बहुत मुबारकबाद देती हूं और दुआ करती हूं कि हमारा ऐसा ही साथ हमेशा बना रहे। ऐसे ही हमें उनका प्यार मिलता रहे। लोगों के कर्ज तो उतर जाते हैं लेकिन हमारे इलाके की जनता ने जो अहसान किया है, वह कभी नहीं उतरेगा। उनके लिए हम अहसानमंद रहेंगे और उनकी सेवा करेंगे। पहले से अच्छी सेवा करेंगे।’
कौन हैं बुर्के वाली शकीला बेगम
शकीला बेगम तीसरी बार एमसीडी में पार्षद बनी हैं। इस बार सीलमपुर वार्ड नंबर 225 से उन्होंने बतौर निर्दलीय उम्मीदवार जीत हासिल की। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी की सीमा शर्मा को 4,262 वोटों के अंतर से हराया। शकीला बेगम को 10,830 वोट मिले जबकि सीमा शर्मा को 6568 वोट मिले। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार नसरीन बानो यहां लड़ाई में भी नहीं थीं। इस वार्ड से असदुद्दीन औवैसी की पार्टी AIMIM ने भी ताल ठोकी थी। AIMIM से शबनम तो कांग्रेस से मुमताज उम्मीदवार थीं। शकीला बेगम का निर्दलीय जीत हासिल करना ही बताता है कि उनका अपने इलाके में सियासी तौर पर कितना दबदबा है।
250 वार्डों में कौन जीता-हारा, अपने इलाके का रिजल्ट यहां देखिए
पिछली बार बीएसपी के टिकट पर हासिल की थी जीत
2017 के चुनाव में भी शकीला बेगम ने सीलमपुर से जीत हासिल की थी। हालांकि, तब वह बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर लड़ी थीं। पिछले चुनाव में भी उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को ही मात दी थी। तब जीत का अंतर 2400 वोट का था। शकीला बेगम को तब 10,159 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहीं बीजेपी की सीमा को 7,759 वोट मिले थे।