डीडीयू मार्ग स्थिति आप मुख्यालय की मंगलवार दोपहर बाद ही साजसज्जा शुरू हो गई। मंच लगाने के साथ दफ्तर के अंदर और बाहर साउंड सिस्टम भी लगाए गए। इसके अलावा ही लाइटिंग का भी इंतजाम किया गया है। उम्मीदवारों ने लड्डू बनवाने और ढोल बुक करा दिए हैं।
एक्जिट पोल से उत्साहित आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को ही जश्न की तैयारी शुरू कर दी। डीडीयू मार्ग स्थिति आप मुख्यालय की मंगलवार दोपहर बाद ही साजसज्जा शुरू हो गई। मंच लगाने के साथ दफ्तर के अंदर और बाहर साउंड सिस्टम भी लगाए गए। इसके अलावा ही लाइटिंग का भी इंतजाम किया गया है। उम्मीदवारों ने लड्डू बनवाने और ढोल बुक करा दिए हैं। साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मुख्यालय पर जुटने को कहा गया है।
जनता ने फिर से भरोसा किया : केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने एमसीडी चुनाव को लेकर आए एक्जिट पोल को लेकर खुशी जताई और दिल्ली की जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने फिर से आप पर भरोसा किया है। इतना ही नहीं, दिल्ली की जनता ने पूरे देश में संदेश दिया है कि आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।
केजरीवाल ने कहा कि एमसीडी में काफी अच्छे नतीजे आएंगे। वह सोमवार को देख रहे थे कि एक्जिट पोल में पार्टी के काफी अच्छे नतीजे आए और दिल्ली की जनता ने फिर से भरोसा किया है। वह उम्मीद करते है कि बुधवार को ऐसे ही नतीजे आएंगे। वहीं, मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी में शानदार जीत होने जा रही है। जनता एक बार फिर भाजपा के झूठ, साजिश और बेइमान राजनीति के बजाय केजरीवाल की कट्टर ईमानदारी और काम करने की राजनीति को चुनने जा रही है।
गुजरात के नतीजों को लेकर सकरात्मक
केजरीवाल कहा कि गुजरात के नतीजों को लेकर हम सकारात्मक हैं। हमारी नई पार्टी है और उसने गुजरात में एंट्री की है, जबकि माना जा रहा था कि गुजरात भाजपा का गढ़ है। पहली बार किसी पार्टी को 15 से 20 फीसदी वोट शेयर मिलना बड़ी बात है। वहीं, सिसोदिया ने कहा कि गुजरात में आप की धमाकेदार एंट्री होेगी। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि आठ दिसंबर को गुजरात के लोगों के प्यार की बदौलत हमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने जा रहा है, जबकि भाजपा गुजरात को अभेद्य किला कहती है, लेकिन वहां के लोग ही हमें राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने जा रहे हैं।
नतीजों से पहले ही भाजपा कार्यालय में सन्नाटा, होर्डिंग्स भी हटाए
उधर, नगर निगम के चुनाव का नतीजा आने से पहले ही मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। तीन दिन पहले जिस प्रदेश कार्यालय में चहल-पहल थी, वह एग्जिट पोल आने के बाद गायब हो गई है। कार्यकर्ताओें से मिले फीड बैक के बाद भाजपा जश्न की भी तैयारी नहीं कर रही है। एमसीडी चुनाव को लेकर लगे बड़े होर्डिंग्स भी हटा दिए गए। कई पदाधिकारियों के कमरे में तो दिनभर ताला लटका रहा। जबकि दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी को भ्रष्टाचार और तिहाड़ के मसाज वीडियो के जरिये घेराबंदी कर रहे थे। देर शाम तक चुनावी परिणाम देखने की प्रदेश कार्यालय में तैयारी तक नहीं की गई थी।
हालांकि, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने जीत का दावा ठोका और एग्जिट पोल पर अविश्वास जताया है। आदेश गुप्ता और महामंत्री व मीडिया रिलेशन विभाग के पदाधिकारियों ने भाजपा की जीत का दावा किया है। दोपहर बाद नेता पार्टी कार्यालय में पहुंचे और बैठक भी की। गुप्ता ने कहा कि एग्जिट पोल के आधार पर नतीजे नहीं होते हैं। पहले भी कई बार एग्जिट पोल के परिणाम और चुनावी गिनती के परिणाम अलग रहे हैं। भाजपा का प्रदर्शन बेहतर होगा चौथी बार एमसीडी में भाजपा का शासन होगा। कार्यकर्ताओं की मेहनत को देखते हुए पूरा भरोसा है कि पार्टी को चुनाव में जीत मिलेगी।