विदेश से जाॅब ऑफर पाने वाले भारतीयों के लिए MEA ने जारी की एडवाइजरी, बताया फर्जीवाड़े से बचने का तरीका

फर्जी जॉब रैकेट का मामला सामने आने के बाद देश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को सतर्क किया है.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

फर्जी जॉब रैकेट का मामला सामने आने के बाद देश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को सतर्क किया है.

नई दिल्ली: फर्जी जॉब रैकेट का मामला सामने आने के बाद देश मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को सतर्क किया है. एमईए ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि विदेश में नौकरी का ऑफर लेने से पहले कंपनी और एजेंट की सत्यता की जांच भारतीय दूतावास की मदद से अवश्य कर लें. सोशल मीडिया प्लेटफाॅम्र्स और अन्य दूसरे ऑनलाइन माध्यमों से दिए गए फर्जी जाॅब ऑफर्स के झांसे में न आएं. साथ ही जॉब ऑफर से पहले भर्ती करने वाले एजेंट बारे में भी पता लगा लें. थाईलैंड में रोजगार देने के नाम पर भारतीय युवाओं को फर्जी जॉब रैकेट में फंसाने का मामला सामने आने के बाद विदेश मंत्रालय ने यह एडवाइजरी जारी की है.

बैंकाॅक और म्यांमार में भारतीय मिशन की तरफ से संदेहास्पद आईटी फर्म के कॉल सेंटर स्कैम और क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़े में शामिल होने का मामला विदेश मंत्रालय के संज्ञान में आया है. आईटी क्षेत्र से जुड़े भारतीय युवाओं को सोशल मीडिया विज्ञापन के जरिए थाईलैंड में अच्छे नौकरी का ऑफर दुबई और भारत में बैठे एजेंट के जरिए दिया गया. फिर पीड़ित युवाओं को अवैध तरीके से म्यांमार ले जाया गया और बंधक बनाकर कठिन परिस्थितियों में काम कराया गया