Medhavi Chhatra Samman: शिमला में सीएम जयराम से सम्मान पाकर चहके मेधावी

‘अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह-2022’ में सीएम जयराम ठाकुर से सम्मान पाकर मेधावी छात्र चहक उठे।

मेधावी छात्रों को सम्मानित करते सीएम जयराम ठाकुर।

मेधावी छात्रों को सम्मानित करते सीएम जयराम ठाकुर।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। ‘अमर उजाला मेधावी छात्र सम्मान समारोह-2022’ का यह अलंकरण समारोह राजधानी शिमला में खलीनी स्थित होटल ईस्ट बोर्न (नजदीक विजिलेंस ब्यूरो कार्यालय) में सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ। समारोह में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के 216 टॉपर्स सम्मानित किए गए। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे 10वीं कक्षा के 103 और 12वीं कक्षा के 113 टॉपर्स को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

समारोह में जेपी यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी वाकनाघाट सोलन और एमडी गुरु स्टडी सेंटर धर्मशाला का विशेष सहयोग रहा। अमर उजाला की ओर से इस अलंकरण समारोह का आयोजन वर्ष 2002 से किया जा रहा है। बीच में दो साल कोविड संकट के चलते समारोह स्थगित रहा। मुख्य सचिव आरडी धीमान, प्रधान सचिव मुख्यमंत्री सुभासीष पंडा, प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक डॉ. वीरेंद्र शर्मा, राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी, सचिव मधु चौधरी, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक हरबंस ब्रसकॉन समेत कई शीर्ष अधिकारी समारोह में मौजूद रहे।