मेडिकल डिवाइस पार्क की कवायद तेज; पार्क का निर्माण एचपीएसआईडीसी करेगी, अधिसूचना जारी

स्टाफ रिपोर्टनर – शिमला

प्रदेश के नालागढ़ में केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मेडिकल डिवाइस पार्क क एचपीएसआईडीसी यानी हिमाचल प्रदेश स्टेट इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट कारपोरेशन द्वारा बनाया जाएगा। कैबिनेट के बाद के लिए उद्योग विभाग द्वारा स्टेट इंप्लीमेंट एजेंसी की अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्टेट इंप्लीमेंट एजेंसी की अधिसूचना जारी होनेे के बाद मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए जल्द एंपावर्ड कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी प्रोजेक्ट की डीपीआर और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने का काम करेगी। मेडिकल डिवाइस पार्क प्रदेश सरकार ने को 249 करोड़ का बजट जारी करने की मंजूरी दे दी है। मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए एसआईए का गठन कर दिया गया है। 349 करोड़ रुपए की मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 100 करोड़ की ग्रांट केंद्र सरकार देगी, जबकि 249 करोड रुपए का बजट राज्य सरकार खुद वहन

केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट की मियाद 2024 तय की है, लिहाजा उद्योग विभाग इस प्रोजेक्ट के लिए स्टेट शेयर के मिलने का इंतजार कर रहा था। यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे बहुत बड़ा निवेश जुड़ा हुआ है। इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए उद्योग विभाग में अपने स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। नालागढ़ में 265 एकड़ भूमि पर इस पार्क का निर्माण किया जाना है। इस पर 349 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने 30 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है, जबकि राज्य सरकार ने भी 74 करोड रुपए पहले ही जारी कर दिए हैं। उधर, उद्योग विभाग के निदेशक राकेश प्रजापति का कहना है कि मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए स्टेट इंप्लीमेंट एजेंसी की अधिसूचना जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एंपावर्ड कमेटी का गठन भी किया जाएगा।