सेवा पखवाडा के तहत आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान जोगिन्दर नगर में वितरित किये औषधीय पौधे

सेवा पखवाडा के तहत आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान जोगिन्दर नगर में वितरित किये औषधीय पौधे

सेवा पखवाडा के तहत भारतीय चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान हर्बल गार्डन एवं हरबेरियम जोगिन्दर नगर के परिसर में आज लोगों को औषधीय पौधों (हरड, आंवला, बेहड़ा, अर्जुन व श्योनाक) का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लोगों को 500 औषधीय पौधे निशुल्क वितरित किये गए।

इस बारे जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी एवं प्रभारी हर्बल गार्डन उज्ज्वल दीप शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाडा 2022 के अंतर्गत राज्य औषध पादप बोर्ड के माध्यम से आयुष विभाग के निर्देशानुसार कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इस बीच उपस्थित जनों को सेवा पखवाड़ा के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी तथा वितरित किये गए औषधीय पौधों के रोपण एवं देखभाल करने की अपील की गई।

इस बीच सहायक वनस्पतिज्ञ महिमा ठाकुर ने वितरित किये गए औषधीय पौधों हरड़, आंवला, बेहड़ा, अर्जुन व श्योनाक से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। डॉ. पंकज पालसरा ने वितरित किये गए औषधीय पौधों के घरेलु उपयोग की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डॉ. विपन कुमार ने सेवा भाव पर विस्तृत विचार प्रस्तुत किये। इस बीच वनस्पतिज्ञ मदन लाल व तकनीकी अधिकारी शीतल चंदेल ने भी औषधीय पौधों से जुड़ी जानकारी साझा की।