सोलन की आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा शर्मा और उनके गुरु मीनाकेतन साहू ने शिमला में आयोजित तीन दिवसीय गीतांश उत्सव-3 ओपन श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त कर सोलन सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
डॉ. मनीषा शर्मा ने प्रतियोगिता की ओपन श्रेणी में ओडिसी नृत्य के तहत भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का अत्यंत सुंदर एवं भावपूर्ण अभिनय प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया और देशभर से आए बेहतरीन प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
डॉ. मनीषा शर्मा ने इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने शिमला में आयोजित गीतांश उत्सव-3 जो कि तृतीय अखिल भारतीय अन्तर विद्यालय एवं ओपन राष्ट्रीय नृत्य, संगीत, बहु भाषा ड्रामा, गायन, वादन, चित्रकला एवं उत्सव प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया जाता है में ओपन श्रेणी में भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस उत्सव में देशभर के श्रेष्ठ कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते है।
उन्होंने अवगत करवाया कि वे सोलन के सेंट ल्यूक्स स्कूल के संगीत विषय के अध्यापक एवं देश के प्रख्यात ओडिसी नर्तक मीनाकेतन साहू से नृत्य का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने 35 वर्ष की आयु में नृत्य सीखना आरम्भ किया।
डॉ. मनीषा शर्मा ने लगन, परिश्रम, अनुशासन और दृढ़ इच्छा शक्ति के बल पर नृत्य सीखकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और यह सिद्ध किया कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती।
इसी प्रतियोगिता में कला के क्षेत्र में सोलन को नया आयाम देने वाले एवं देश के जाने माने नर्तक मीनाकेतन साहू से ओपन श्रेणी में ओडिसी नृत्य के अंतर्गत गंगा तरंग की प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गुरु-शिष्य की इस जोड़ी के प्रदर्शन ने जहां कला के फलक पर सोलन को स्थापित किया है वहीं अन्य को भी इस दिशा में प्रेरित किया है।
2022-06-09