मीनाक्षी शेषाद्रि ने ‘इंडियन आइडल 13’ के सेट पर वहां के तैयार किए गए जजेस के कुछ साउथ इंडियन डिशेज के साथ मजे लिए। उन्होंने वहां ये भी बताया कि शादी के बाद वह अमेरिका चली गईं और वहां जाकर वो बावर्ची बन गई हैं।
साल 1980 और 90 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड पर राज करने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि की फिल्में आज भी लोगों के जहन में हैं। एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग आज भी पूरी दुनिया में है। लेकिन क्या आपने ये नहीं सोचा कि अचानक ये खूबसूरत हसीना कहां चली गईं। हाल ही में मीनाक्षी सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में दिखाई दीं। उन्होंने अपनी जिंदगी के बारे में काफी कुछ बताया।
मीनाक्षी को मिला साउथ इंडियन खाना
एक्ट्रेस (Meenakshi Seshadri) ने ‘इंडियन आइडल’ के जज नेहा कक्कड़, विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया को उनके लिए पकाए गए साउथ इंडियन फूड लाकर एक सरप्राइज भी दिया। उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद अमेरिका जाने के बाद उन्होंने अपने खाना पकाने के स्किल को कैसे निखारा।
अमेरिका जाकर बावर्ची बनीं मीनाक्षी
मीनाक्षी, जिन्होंने 1995 में इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मैसूर से शादी की और उनके साथ अमेरिका चली गईं, ने शो में कहा, ‘मैं यूएस में गई, मां बनी, पत्नी बनी, सब बनी और बावर्ची भी बनी। अब मैं कह सकती हूं कि मैं साउथ इंडियन खाना काफी अच्छा बना लेती हूं। सोनी टीवी ने शनिवार के एपिसोड के प्रोमो को सोशल मीडिया पर कैप्शन के साथ शेयर किया, ‘मीनाक्षी जी है एक बढ़िया कुक भी और उनके स्वस्थ खाने में डबल तड़का लगाया है देबोष्मिता के सुरो ने!’
पति के साथ कभी नहीं सुना गाना
प्रोमो में देबोष्मिता को फिल्म जुर्म से मीनाक्षी का हिट गाना ‘जब कोई बात बड़ा जाए’ गाते हुए दिखाया गया है। यह विनोद खन्ना और मीनाक्षी पर फिल्माया गया था और कुमार शानू और साधना सरगम ने गाया था। जब होस्ट आदित्य नारायण ने उनसे पूछा कि उनके पति के लिए यह गाना सुनना बहुत रोमांटिक होगा, तो एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी एक साथ गाना नहीं सुना।
मीनाक्षी की फिल्में
एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘इतने सालों बाद मीनाक्षी शेषाद्रि जी को देखकर खुशी हुई।’ एक अन्य ने लिखा, ‘वह सच्ची सुंदरता हैं।’ मीनाक्षी ने हीरो (1983), स्वाति (1986), दिलवाला (1986), इनाम दस हजार (1987), शहंशाह (1988), जुर्म (1990), घायल (1990), घर हो तो ऐसा (1990) जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनके दो बच्चे हैं।