2022-10-29
info@solantoday.com , +919857131325
चैम्पियन ने खोली मंगतपुरम की पोल
पुलिस के मुताबिक, झुग्गी में रहने वाले चैम्पियन नाम के युवक ने धर्मांतरण का विरोध किया है। लोगों के घरों से देवी-देवताओं के पोस्टर हटवाने के लिए रेलवे रोड निवासी अनिल व उसके साथियों को लगाया गया था। अनिल महेश पासचर का नौकर है। देवी-देवता के पोस्टर फाड़ने पर चैम्पियन ने समाजसेवी सचिन सिरोही को फोन कर सूचना दी। उसने पुलिस को धर्मांतरण कराए जाने के कई साक्ष्य समेत 50 से अधिक वीडियो सौंपे हैं।
महंगी जमीन और धर्मांतरण की साजिश
सीओ ब्रह्मपुरी बृजेश सिंह का कहना है कि मंगतपुरम में महंगी जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी खाली कराने के लिए कई बार पुलिस प्रशासन के पास प्रार्थना पत्र पहुंचे हैं। जांच में सामने आया कि इस जमीन पर कब्जा करने के लिए दो लोगों के गुट बन गए हैं। एक गुट ने साजिशन धर्मांतरण का मामला कराया। कुछ लोगों के बयान में यह बात सामने आई है। इस बिंदु पर जांच की जा रही है। जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज है, उनकी तलाश में दबिश जारी है। कुछ वीडियो और पुस्तकें मिली हैं। फिलहाल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.