पैसे कमाने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. जायज तरीके तक तो ठीक है. लेकिन पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट अपनाने वालों को मुंह की खानी ही पड़ती है. जिस तरह खुद को शातिर समझने वाले एक ‘डिजिटल नटवरलाल’ ने खाई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ये आरोपी नकली नोट छापकर मार्केट में चला रहा था.
आठवीं तक पढ़ा है शख्स
हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी ने ये सब यूट्यूब से सीखा है. जी हां, पुलिस इस संबंध में कहा है कि आरोपी ने यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने सीखा. आरोपी को पुलिस ने उस समय रंगे हाथों पकड़ लिया जब वह एक लाख रुपये के नकली नोट 35 हजार रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यूट्यूब देखकर नकली नोट छपने की विधि सीखने वाला ये आरोपी आठवीं क्लास तक पढ़ा है.
यूट्यूब देख कर सीखी ट्रिक
यह घटना गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र की है. यहां पुलिस ने खुशी मोहम्मद नामक एक शख्स को नकली नोट बनाने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. एक महीने में खुशी मोहम्मद ने यूट्यूब देखकर नकली नोट बनाने की ट्रिक सीखी और इसे आजमाने भी लगा. पुलिस को दिए गए बयान में आरोपी ने बताया कि वह A 4 साइज की शीट पर नकली नोट छापता और बाजार में ले जाकर लोगों को कम दाम में रुपये देने का लालच देकर सौदा करता था.
बरामद हुए 94 हजार के नकली नोट
बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा आरोपी के पास से पकड़े गए नोटों में 500, 200 और 100 रुपये के नोट शामिल थे. पुलिस ने आरोपी से कुल 94 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस को आरोपी के पास से साथ-साथ नकली नोट छापने वाले कलर प्रिंटर और प्लेन पेपर शीट भी बरामद हुए हैं. पुलिस द्वारा आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.