रात में बाजवा से मुलाकात करें और दिन में उन्हें गद्दार कहें, यह नहीं चलेगा इमरान खान… प्रेस कान्फ्रेंस में भड़के ISI चीफ

Imran Khan Attacks on Bajwa : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के डीजी ने इमरान खान से पूछा, ‘अगर आर्मी चीफ गद्दार हैं तो आप उनसे रात में गुपचुप तरीके से मिलने क्यों गए थे। मिलना आपका हक है लेकिन रात में मुलाकात के बाद दिन में उन्हें गद्दार कहें, यह नहीं चलेगा।’

imran (2)
File Photo

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के डायरेक्टर जनरल ले. जनरल नदीम अंजुम ने कहा कि यह संभव नहीं है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रात को आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात करें और ‘दिन में उन्हें गद्दार’ करार दें। डीजी आईएसआई बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए अंजुम ने पूछा, ‘अगर आर्मी चीफ गद्दार हैं तो आप उनसे छिप-छिपकर क्यों मिले थे? उनसे मिलना आपका हक है लेकिन यह संभव नहीं है कि आप रात को उनसे मुलाकात करें और दिन में उन्हें गद्दार बुलाएं।’

जियो न्यूज की खबर के अनुसार, डीजी आईएसआई ने डीजी आईएसपीआर ले. जनरल बाबर इफ्तिखार के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। दोनों केन्या में मारे गए पाकिस्तानी पत्रकार अरशद शरीफ मामले पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। डीजी आईएसआई बनने के बाद यह पहला मौका था जब नदीम अंजुम मीडिया के सामने आए हैं जो अक्सर सार्वजनिक जीवन से दूर रहते हैं। इफ्तिखार ने कहा कि यह प्रेस कान्फ्रेंस ऐसे समय में की जा रही है जब ‘तथ्यों को सही ढंग से पेश करना महत्वपूर्ण है’।

पीटीआई नेता के चौंकाने वाले खुलासे
इफ्तिखार ने शरीफ की मौत को एक ‘दुखद घटना’ करार दिया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग और डीजी आईएसआई की यह प्रेस कान्फ्रेंस पीटीआई नेता के एक चौंकाने वाले खुलासे के बाद हो रही है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फैसल वादवा ने बुधवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि अरशद की मौत एक ‘सुनियोजित हत्या’ थी जिसकी साजिश पाकिस्तान में रची गई थी।

साइफर मुद्दे पर ध्यान दे रहे थे अरशद?
उन्होंने कहा था कि इसके साजिशकर्ता पाकिस्तान में अभी भी मौजूद हैं। डीजी आईएसपीआर ने कहा, ‘संस्थानों, नेतृत्व और यहां तक कि आर्मी चीफ पर बिना किसी कारण के ‘अराजक स्थिति’ पैदा करने का आरोप लगाया गया। उन्होंने कहा कि चूंकि अरशद एक खोजी पत्रकार थे, उन्होंने साइफर मुद्दे पर भी ध्यान दिया था। साइफर और अरशद की मौत से जुड़े तथ्यों को खोजने की जरूरत है।