मिलिए उस शख्स से जिनकी वजह से मानसी किर्लोस्कर बनीं रतन टाटा की बहू, संभाल रही करोड़ों की कंपनी

मानसी किर्लोस्कर के बारे में आपने कई बार पढ़ा होगा, लेकिन आज हम आपको उनके बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से मानसी किर्लोस्कर मानसी टाटा बन गईं। आज करोड़ों की कंपनी संभालने वाली मानसी बेहद लो प्रोफाइल लाइफ जीती हैं। रतन टाटा के घर की बहू मानसी टाटा ने सामने अब कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए कई चुनौतियां हैं।

mansi tata
मानसी किर्लोस्कर कैसे बन गईं मानसी टाटानई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों ने भारत में टोयोटा कार ( Toyota Car) को भारत लाने वाली किर्लोस्कर ग्रूप की खूब चर्चाएं हो रही है। किर्लोस्कर सिस्टम की कमान संभाल रहीं मानसी टाटा (Mansi Tata) अब किर्लोस्कर सिस्टम लिमिटेड (kirloskar Systems Limited) की कमान संभाल रही है। विक्रम किर्लोस्कर (Vikram Kirloskar) के निधन के बाद बोर्ड ने मानसी को किर्लोस्कर बोर्ड का चैयरमैन नियुक्त कर दिया । मानसी के हाथों में कमान आते ही उन्होंने कंपनी के ग्रोथ के लिए काम करना शुरू कर दिया। मानसी किर्लोस्कर से मानसी टाटा बनीं किपर्लोस्कर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के चैयरमैन के बारे में आपने कई बार पढ़ा है, लेकिन आज उनसे मिलिए, जिनकी वजह से किर्लोस्कर और टाटा का रिश्ता जुड़ा।

कैसे मानसी किर्लोस्कर बन गईं मानसी टाटा

मानसी किर्लोस्कर विक्रम किर्लोस्कर की एकलौती संतान हैं। 32 साल की मानसी किर्लोस्कर की शादी टाटा परिवार में हुई। साल 2019 में रतन टाटा (Ratan Tata) के सौते भाई नोएल टाटा (Noel Tata) के बेटे नेविल (Neville Tata) और मानसी की शादी बिना किसी तामझाम के साधारण तरीके से हुई थी। दोनों परिवार के करीबी लोग इस शादी में शामिल हुए। आपको बता जें कि ट्रेंट लिमिटेड (Trent Limited) का नेतृत्व नोएल टाटा करते हैं। नोविल ने बेयस बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है। उनके पास रिटेल चेन ट्रेंट लिमिटेड में काम का अनुभव है। नोविल हाइपरलोकल फूड मैनेंजमेंट की जिम्मेदारी संभालते हैं। उनके पास टाटा की कंपनी वेस्‍टसाइड (Westside), स्‍टार बाजार (Star Bazaar) और लैंडमार्क स्‍टोर्स (Landmark Store) जैसे ब्रांड को देखते हैं।

लो प्रोफाइल लाइफ जीते हैं नोविल

नोविल टाटा पिता नोएल टाटा की तरह की बेहद लो प्रोफाइल लाइफ जीते हैं। टाटा परिवार से ताल्लुक रखने वाले नोविल को सेलिब्रिटी लाइफस्टाइल पसंद नहीं है। वो खुद को कैमरों और सोशल मीडिया से बचाकर रखते हैं। नेविल ट्रेंट ब्रांड्स के फूड वर्टिकल के लिए काम करते हैं। किर्लोस्कर और टाटा जैसे बड़े कारोबारी परिवार से ताल्लुक रखने वाली मानसी अपने पिता और पति दोनों के परिवारों का सम्मान करती हैं। वो भी उनके आदर्शों को मानते हुए दिखावे से दूर रहती हैं। सोशल मीडिया पर भी वो बहुत एक्टिव नहीं रहती हैं। टाटा की ये बहू अपने पति की तरह ही खुच को लाइमलाइट से दूर रखती हैं।

मानसी के सामने चुनौतियां

मानसी अब किर्लोस्कर ग्रुप की कमान संभाल रही है। पति के साथ काम करने का उनके अनुभव हैं। मानसी के पास ऑटोमार्केट के फ्यूचर को सही से अज्यूम करते हुए निवेश का अनुभव है। मानसी का फोकस अब एसयूवी के अलावा टोयोटा की हाईब्रिड और इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लाने का है। मानसी को अब बिना अपने पिता के ही कंपनी को नई ऊंचाईयों पर ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी है। आपको बता दें कि 32 साल की मानसी ने अमेरिका के आईलैंड स्कूल ऑफ डिजाइनिंग से ग्रेजुएशन की है। पढ़ाई के अलावा उन्हें पेटिंग का शौक है। मानसी टाटा (Mansi Tata)को किर्लोस्कर ज्वाइंट वेंचर के बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। उनके हाथों में टोयोटा इंजन इंडिया लिमिटेड , किर्लोस्कर टोयोटा टैक्सटायल प्राइवेट लिमिटेड , टोयोटा मैटिरियल हैंडलिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और डेनो किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों की बड़ी जिम्मेदारी है।