नगर पंचायत कण्डाघाट के लिए 07 अप्रैल, 2021 को होने वाले निर्वाचन के सम्बन्ध में आज कण्डाघाट में निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. विकास सूद ने सेक्टर अधिकारियों तथा निर्वाचन से सम्बन्धित विभिन्न समितियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।
डाॅ. विकास सूद ने सभी से आग्रह किया कि स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करवाने में सहयोग प्रदान करंे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्र स्थापित हो जाने के तुरन्त बाद उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रातः 8.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक आयोजित होगा और वास्तविक मतदान से पूर्व सभी मतदान केन्द्रों पर माॅक पोल करवाया जाएगा।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोविड-19 पाॅजिटिव रोगियों के मतदान के लिए उचित प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार किसी भी स्थान पर कोविड-19 पाॅजिटिव रोगियों द्वारा सांय 4.00 बजे के उपरान्त मतदान सभी नियमों एवं प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सामान्य मतदाताओं द्वारा मतदान समाप्ति के उपरान्त कोविड-19 पाॅजिटिव मतदाताओं द्वारा मतदान आरम्भ होगा।
डाॅ. विकास सूद ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट पहनकर दूर से ही इन मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करेंगे। ऐसे सभी मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड अथवा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचित अन्य किसी भी फोटोयुक्त पहचान पत्र से अपनी पहचान सुनिश्चित बनाएंगे। उन्होंने कहा कि पहचान सुनिश्चित होने के उपरान्त कोविड-19 पाॅजिटिव मतदाताओं को सुरक्षा उपायों सहित दस्ताने पहनने के लिए दिए जाएंगे। स्वास्थ्य सुरक्षा कारणों के दृष्टिगत कोविड-19 पाॅजिटिव रोगी मतदाताओं की उंगली पर मतदान के समय अमिट स्याही लगाने की तथा मतदाता रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर की अनिवार्यता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मतदान के समय सभी को कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित बनाना होगा।
उपमण्डलाधिकारी ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक स्वास्थ्य कर्मचारी की नियुक्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर थर्मल स्केनिंग एवं हैण्ड सेनिटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी तथा सेक्टर अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि सभी मतदाताओं की थर्मल स्केनिंग की जाए।
इस अवसर पर तहसीलदार कण्डाघाट अमन राणा, नायब तहसीलदार सत्यव्रत शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डाॅ. संगीता उप्पल, सीडीपीओ कण्डाघाट पवन कुमार, थाना प्रभारी बृज लाल, सहायक अभियंता लोक निर्माण शुभम अग्रवाल तथा सहायक अभियन्ता विद्युत रमेश कुमार उपस्थित थे।