भाजपा शासित प्रदेशों की केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ प्राकृतिक खेती को लेकर बैठक

भाजपा शासित प्रदेशों की केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ प्राकृतिक खेती को लेकर बैठक

देशभर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है. केंद्र की ओर से प्राकृतिक खेती को सहकारिता के साथ जोड़ने को लेकर भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. वीरवार को केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सभी भाजपा शासित राज्यों के कृषि मंत्रियों के साथ वर्चुअल रुप से बैठक की. इस बैठक में कृषि को सहकारिता के साथ जोड़कर किसानों को फायदा देने के विषय पर चर्चा हुई. हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने भी इस बैठक में वर्चुअल रूप से भाग लिया.

केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया जा रहा है
अब तक 9 हजार 500 एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती हो रही है. हिमाचल प्रदेश का लक्ष्य 50 हजार एकड़ भूमि पर प्राकृतिक खेती करने का लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि बैठक में प्राकृतिक खेती के उत्पादों को सहकारिता के साथ जोड़कर बेचने के बारे में चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से कंपनियों के साथ मिलकर सहकारिता का गठन किया गया है. यहां प्राकृतिक खेती के उत्पादों को बेचकर किसान लाभ ले सकते हैं. हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने प्रदेश के किसानों को सहकारिता के साथ जोड़कर प्राकृतिक खेती में लाभ पहुंचाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी 10 APMC के जरिए प्राकृतिक खेती के उत्पादों को खरीदा जा रहा है, ताकि किसानों को प्राकृतिक खेती का लाभ दिया जा सके.