पर्यटन नगरी धर्मशाला में आज मेगा लीगल सर्विसेज कैंप का आयोजन किया गया है. पुलिस ग्राउंड धर्मशाला में आयोजित हुए इस कैंप में सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रेम पाल रांटा ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों की जरूरतों को पूरा करना है.
लोगों को प्राधिकरण की कल्याणकारी स्कीमों के बारे में बताया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से 30 स्टॉल लगाए गए. इनमें लोगों को कल्याणकारी स्कीमों के बारे में बताया जाएगा.
वहीं, जरूरतमंद लोगों को पोलियो लेग, व्हील चेयर, बैसाखी इत्यादि उपकरण भी बांटे गए .इसके बाद 3 बजे केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजजू शिमला के होलीडे होम में हिमाचल प्रदेश लीगल सेल संगोष्ठि में भाग लेंगे.