सोलन बाय पास पर स्थित गौ सदन में कुछ दिन पहले मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दौरा किया | यहाँ पर उन्होंने गौ सदन को यथा सम्भव सहायता प्रदान करने की हामी भरी थी जिसको लेकर गौ सदन के सदस्यों में भारी ख़ुशी देखी जा रही है | संस्था के पदाधिकारी प्रदीप शर्मा ने इस आश्वसन के लिए मंत्री वीरेंद्र कंवर का धन्यवाद किया | उन्होंने कहा कि गौ रक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिल कर सराहनीय कदम उठा रही है | उन्होंने कहा कि सरकार के सहयोग से वह सड़कों पर घूम रहे पशुओं को आश्रय दे पाएंगे |आश्रय मिलने से जहाँ एक ओर पशुओं को राहत मिलेगी वहीँ दूसरी और पशुओं की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी |
प्रदीप शर्मा ने इस मौके पर कहा कि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने गौ सदन के भवन निर्माण के लिए सहायता राशि देने के लिए आश्वासन दिया है जिसके लिए वह प्रदेश सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद करते है | उन्होंने कहा कि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने ऑर्गैनिक खेती को प्रोत्साहन देने के लिए उनका मार्गदर्शन किया है जिसे वह अपनाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे | उन्होंने क