कोठो पंचायत का प्रतिनिधिमंडल कर्नल धनीराम शांडिल से मिला। उन्होंने पंचायत वासियों को पेश आ रही दिक्कतों के बारे में स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया। स्वास्थ्य मंत्री ने सभी को उनकी समस्या को हल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन हो चुका है इसलिए अब पंचायतों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों में प्राथमिकता के तौर पर कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में कोई कमी न रह जाए इस लिए धन का उचित प्रबंध किया जा रह है .
अधिक जानकारी देते हुए कोठो पंचायत के प्रतिनिधियों ने बताया कि कोठो पंचायत के सरकारी स्कूल के आस पास लोग गंदगी फैला रहे है। इस पर रोक लगाने के लिए स्कूल में फेंसिंग करना बेहद आवश्यक है। इसलिए आज उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा है और यह आग्रह किया है कि स्कूल के चारों और जल्द फेंसिंग की जाए। ताकि स्कूल परिसर स्वच्छ और सुंदर रहे और स्कूल की सुरक्षा भी हो सके। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी समस्या को जल्द हल करने का आश्वासन भी दिया है।