Mercedes-Benz E-class, जिसे ब्रिटेन की महारानी के लिए बनाया गया शव वाहन

ब्रिटेन की महारानी क्विन एलिजाबेथ-2 नहीं रहीं. उनके शव को स्कॉटलैंड के बालमोरल से ताबूत में रखकर एडिनबर्घ ले जाया गया. शव को ले जाने के लिए 5 डोर की Mercedes-Benz की ई-क्लास गाड़ी का इस्तेमाल किया गया. इसे Coachbuilder, Binz के द्वारा बकायदा शव वाहन का शक्ल दिया गया.

रिपोर्ट के मुताबिक़, क्विन की शवयात्रा में इस्तेमाल की गई Mercedes-Benz E-class बिंज H4 मॉडल की है. इस गाड़ी को अंदर और बाहर से बकायदा फूलों से सजाया गया था और उसके बाद उसमें ताबूत को रखा गया.

कैमरे की नजर से दूर
ताबूत को शव वाहन के तौर पर इस्तेमाल की जा रही Mercedes-Benz के अंदर इस तरह से रखा गया था कि फोटोग्राफर और टेलीविजन कैमरा वहां तक न पहुंच पाएं. इस Mercedes-Benz के बाद एक बरगंडी कलर की Bently गाड़ी थी, जिसमें प्रिंसेज रॉयल और उनके पति वाइस एडमिरल सर तिमोथी लॉरेंस बैठे थे.

क्विन एलिजाबेथ का ताबूत जिस गाड़ी में रखा था उसके फीचर की बात करें तो उसमें एक्सटेंडेड व्हीलबेस और रियर डेक बनाने की सुविधा है जिसकी वजह से उसकी लंबाई 5,999 mm हो जाती है. S212 के ई-क्लास स्टेशन वेगन से इसकी तुलना करें तो ये 1,104 mm लंबी है, जिसकी वजह से इसमें ताबूत रखने में आसानी हुई.

कास्केट डेक बनाता है अतिरिक्त स्पेस
एक्सटेंडेड व्हीलबेस के साथ-साथ कार के फ्रंट और बैक सीट पर 2,800 mm का कास्केट डेक होता है जिसकी वजह से पैसेंजर्स को अतिरिक्त जगह मिलता है. इसके रियर बॉडीवर्क का विंडो भी 750mm लंबा है. ऐसे में इस गाड़ी की ओवरऑल लंबाई 1920mm हो जाती है. फैक्टरी वैगन से इसकी तुलना की जाए तो यह उससे भी 446mm लंबी है.