ट्रैफ़िक जाम की बात ही निराली है, ये अमीर और गरीब में फ़र्क नहीं करता. चाहे वो बड़ी गाड़ी वाला हो या छोटी गाड़ी वाला, ट्रैफ़िक में सभी परेशान होते हैं. अगर कहीं वक्त पर पहुंचना हो तो गाड़ी छोड़कर, बाइक, ऑटो या पैदल ही निकल जाते हैं. कुछ ऐसा ही करना पड़ा, मर्सिडीज़ इंडिया के CEO (Mercedes India CEO), मार्टिन श्वेंक (Martin Shwenk) को. पुणे, महाराष्ट्र की सड़कों से गुज़रने के लिए मार्टिन को भी ऑटोरिक्शा लेना पड़ा.
S-क्लास मर्सिडीज़ छोड़ कर लेना पड़ा ऑटोरिक्शा
मर्सिडीज़ इंडिया के CEO, मार्टिन श्वेंक ने सोशल मीडिया पर मज़ेदार किस्सा शेयर किया.
ऑटोरिक्शा की तस्वीर शेयर करते हुए मार्टिन ने लिखा, ‘अगर आपकी S क्लास गाड़ी पुणे की सड़कों के खूबसूरत ट्रैफ़िक में फंस जाए- आप क्या करेंगे? कार से उतरेंगे, कुछ किलोमीटर चलेंगे और ऑटोरिक्शा लेंगे.’
यूज़र्स ने तस्वीर पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी.
यूज़र्स को ये वाक्या बड़ा मज़ेदार लगा. किसी ने कहा कि क्या मर्सिडीज़ इंडिया में टुकटुक लॉन्च कर रही है. तो किसी ने मार्टिन की सादगी की तारीफ़ की.
Instagram
2018 से हैं मर्सिडीज़-बेन्ज़ इंडिया के CEO
ET
मार्टिन 2006 से मर्सिडीज़ के साथ जुड़े हुए हैं. 16 साल के अपने करियर में उन्होंने कई रोल्स में काम किया है. 2018 से वे मर्सिडीज़-बेन्ज़ इंडिया के CEO हैं. इससे पहले वे मर्सिडीज़-बेन्ज़ चीन के चीफ़ फ़ाइनेंशियल ऑफ़िसर थे.