क्षेत्रीय अस्पताल में सोमवार को रोगियों की काफी भीड़ देखने को मिली। रोगियों का तीमारदारों के साथ अस्पताल पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। अस्पताल में रोगियों की लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली। पंजीकरण काउंटर हो या फिर ओपीडी रोगियों की भारी भीड़ जमा रही। अकसर रविवार की छुट्टी के अगले दिन भारी संख्या में रोगी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए अस्पताल पहुंचते हैं। गर्मियों के दिनों में रोगियों की संख्या के ग्राफ में बढ़ोतर हो गई है। अगर रोजाना की ओपीडी के आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो 1200 के ऊपर जा रही है।
सबसे अधिक रोगियों की भीड़ मेडिसन और सर्जरी विभाग के बाहर देखने को मिलता है। बहरहाल सोमवार को सर्जरी, ऑर्थो, मेडिसन, नेत्र, गायना, स्किन सहित सभी विभागों से संबंधित रोगी अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में अपने स्वास्थ्य की जांच करवाने के लिए पहुंचने वाले रोगियों का सिलसिला शाम तक जारी रहा। अस्पताल जांच के लिए पहुंचे रोगियों और उनके तीमारदारों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए देखा गया। रोगियों और तीमारदारों को मास्क का प्रयोग करते हुए देखा गया। रोगियों की संख्या के मद्देनजर चिकित्सकों को भी देर शाम तक रोगियों की जांच करते हुए देखा गया।
सीटी स्कैन प्लांट का काम पूरा
रोगियों को अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा जल्द मिलने लगेगी। सीटी स्कैन मशीन को स्थापित करने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अस्पताल प्रशासन द्वारा जल्द ही इसे रोगियों की सुवधिा के लिए आरंभ कर दिया जाएगा। रोगियों को अस्पताल में मिलने वाली सीटी स्कैन सुविधा काफी कम दामों पर उपलब्ध होगी।
सोमवार को अस्पताल में रोगियों की अकसर अधिक संख्या रहती है। भीड़ अधिक होने के बावजूद अस्पताल प्रशासन द्वारा कोरोना नियमों के पालन का खासतौर पर ध्यान रखा जाता है। वहीं अस्पताल में रोगियों को सीटी स्कैन की सुविधा भी जल्द मिलेगी
डा. एसएल वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक