संदेश भेजने व प्राप्त करने की सेवा ठप, व्हाट्सएप सर्वर क्रैश…

नई दिल्ली, 25 अक्तूबर : मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली लोकप्रिय इन्सटेंट कम्युनिकेशन एप्प (instant communication app) ‘व्हाटस एप्प’ (WhatsApp) को कथित तौर पर समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

दोपहर करीब 12ः30 बजे के बाद से यूजर्स को इन्सटेंट कम्युुनिकेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। देश के कई हिस्सों में व्हाट्सएप यूजर मैसेज भेजने व प्राप्त करने में आउटेज का सामना कर रहे हैं।

आउटेज डिटेक्शन वैबसाइट डाउनडेक्टर ने पुष्टि की है कि व्हाटस एप्प हजारों यूजर्स के लिए काम नहीं कर रहा। वैबसाइट के मुताबिक मंुबई, दिल्ली, कोलकाता व लखनउ जैसे प्रमुख शहर इस समस्या का सामना कर रहे हैं। देश के अन्य हिस्सों में भी ये दिक्कत हो रही है।

उधर, एएनआई ने भी व्हाट्स एप्प के डाउन होने की पुष्टि टवीट् के माध्यम से की है।
उधर, मीडिया रिपोर्टस में ये भी बताया जा रहा है कि  व्हाट्सएप का सर्वर क्रैश हुआ है। फिलहाल मेटा ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।