whatsapp new feture 2020

वाहट्स अप  पर भेजे गए मैसेज खुद हो जाएंगे डीलीट , जानिए नया फीचर क्या है ? 

इस फीचर का मतलब है कि  अगर आपने इस विकल्प को एनेबल किया  है तो  जितने भी सात दिन पुराने मैसेज है वह  अपने आप हटते जाएंगे. इस  ऐप के दुनिया भर में दो अरब यूज़र हैं. व्हाट्सऐप का कहना है कि इस नई सेटिंग से चैट को  निजी रखने में मदद मिलेगी.हालाँकि व्हाट्सऐप ने ये भी कहा कि अगर मैसेज प्राप्त करने वाला किसी मैसेज को  फ़ोटो या वीडियो को सात दिन बाद भी  रखना चाहता है तो वह  उसका स्क्रीन शॉट लेकर रख सकता है या उसे  किसी ओर को फ़ॉरवर्ड कर सकता है| इस फीचर से इस एप को उपयोग में लाने वाले युवा बेहद खुश है |