प्रदेश में मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी, 4 दिन बरसेंगे बादल

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 7 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. 4 और 5 सितंबर के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

अगस्त के महीने में हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ था. बुधवार तक बारिश और भूस्खलन के कारण 34 सड़कों पर आवाजाही ठप रही. लोगों को आने-जानें के लिए लंबे मार्गों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. बारिश के चलते लोगों के घरों में पानी भर गया. कई लोग बेघर हो गए हैं. हालांकि प्रशासन और सरकार की तरफ से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

बता दें, प्रदेश के शिमला में इस वक्त न्यूनतम तापमान 16.0, सुंदरनगर 21.9, कांगड़ा 23.1, मंडी 22.6, बिलासपुर 24.5, हमीरपुर 23.1, भुंतर 21.8, कल्पा 11.6, धर्मशाला 18.2, ऊना 24.3, नाहन 23.4, केलांग 10.3, पालमपुर 18.5, सोलन 19.6, मनाली, 17.0, चंबा 21.4, डलहौजी 16.3, जुब्बड़हट्टी 19.0, पांवटा साहिब 26.0 और कसौली में 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.