एमजी की इलेक्ट्रिक कार अगले साल इंडिया में लॉन्च होगी
नई दिल्ली. दुनिया भर में अपनी एसयूवी और लग्जरी सेगमेंट कारों के लिए पॉपुलर मॉरिस गैराज अब इंडियन ईवी मार्केट में तहलका मचाने की तैयारी कर रही है. खबर है कि कंपनी जल्द ही अपनी एक स्मॉल साइज ईवी इंडिया में लॉन्च करने जा रही है. इस कार के कैमोफ्लैज को भी स्पॉट किया गया है. अब बताया जा रहा है कि ये एक कंवर्टेबल कार होगी और इसके नाम को लेकर अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन इसे मिनी इलेक्ट्रिक नाम मिल सकता है. इस कार की लंबाई केवल 3 मीटर से भी कम होगी.
जानकारी के अनुसार कंपनी इसे 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च कर सकती है. ये एमजी की इलेक्ट्रिक कार वूलिंग एयर ईवी के प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. वूलिंग एयर ईवी को इसी साल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इंडियन कंडीशंस के हिसाब से कार में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं.
क्या होगी खासियत
-
ये एक सुपर कॉम्पेक्ट कार होगी जो खास सिटी ट्रैफिक के लिए डिजाइन की जा रही है.
-
एंट्री लेवल ईवी होगी इसलिए कीमत भी कम ही रखी जाएगी.
-
कार में टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस कनेक्टिविटी जैसे ढेर सारे फीचर्स होंगे.
-
कार मे अलॉय व्हील का ऑप्शन होगा.
-
कार में 20kWh से 25kWh का बैट्री पैक दिया जा सकता है
-
फुल चार्ज करने पर ये 150km तक रेंज दे सकती है. वहीं, इसके अन्य वैरिएंट 200 से 300km की रेंज के भी लॉन्च किए जाएंगे.