नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने कुछ वक्त पहले ही टाटा टियागो ईवी भारतीय बाजार में पेश की है. लॉन्च के बाद से ही इस कार की बाजार में लगातार चर्चा हो रही है. अब इस कार को टक्कर देने के लिए एमजी भी भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह कार भारतीय बाजार में साल 2023 तक लॉन्च हो जाएगी.
MG City EV भारत में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी. यह कार भारतीय बाजार में अप्रैल 2023 तक दस्तक देगी. यह एक कॉम्पैक्ट 2 डोर ईवी होगी जो चीन में सेल की जाने वाली Wuling Air EV पर आधारित होगी.
टियागो ईवी Vs एमजी सिटी ईवी
सिटी ईवी एमजी की छोटी इलेक्ट्रिक कार है लेकिन कीमत के मामले में यह टाटा टियागो से महंगी हो सकती है. एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष और एमडी राजीव चाबा ने कहा, “हम अपने सेगमेंट में सबसे सस्ती कार का प्रस्ताव देने में विश्वास नहीं करते हैं. हमारा ध्यान अपने ग्राहकों को आधुनिक तकनीकों के साथ अच्छे प्राइस पर प्रोडक्ट देने पर है. हम देख रहे हैं अपना खुद का सेगमेंट बनाने और अपने नए ईवी के साथ डेली कम्यूट सॉल्यूशन देंगे.”
अपने एकमात्र इलेक्ट्रिक मॉडल, जेडएस ईवी एसयूवी, एमजी मोटर इंडिया की वित्त वर्ष 2023 की पहली छमाही में 1,591 यूनिट्स की कुल बिक्री की थी. अब इस कार की सेल में इजाफा साफ देखा जा सकता है. कंपनी ने कहा कि हम अपने ईवी उत्पादन में तेजी ला रहे हैं और अक्टूबर से 500 यूनिट हर सेल कर रहे हैं. नए मॉडल के लॉन्च के लिए, कंपनी गुजरात में अपने हलोल संयंत्र में अपनी उत्पादन क्षमता को भी मजबूत कर रही है.