Mi-17 Philippines: रूस से Mi-17 हेलीकॉप्टर नहीं खरीदेगा फिलीपींस, अमेरिकी CAATSA प्रतिबंधों के डर से रद्द किया सौदा

फिलीपींस के पूर्व रक्षा मंत्री लोरेनजाना ने आशंका जताई कि हम पर प्रतिबंध लग सकते थे। अगर फिलीपींस सौदे पर आगे बढ़ता तो इससे वाशिंगटन नाराज हो सकता था, क्योंकि रूस के साथ उसके संबंध काफी खराब हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका फिलीपींस की सेना के लिए ऐसे ही हेलीकॉप्टर सौदे की पेशकश कर सकता है।

 
Mi-17 News
एमआई-17 हेलीकॉप्टर
मनीला: फिलीपींस ने अमेरिकी प्रतिबंधों के डर से रूस के साथ 16 सैन्य परिवहन हेलीकॉप्टर खरीदने का सौदा रद्द कर दिया है। पूर्व रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेनजाना ने बताया कि रूस से एमआई-17 हेलीकॉप्टर (Mil Mi-17) खरीदने के लिए 22.7 करोड़ डॉलर का सौदा किया गया था, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने इस सौदे को मंजूरी दी थी। यह सौदा पिछले साल नवंबर में हुआ था। लोरेनजाना ने बताया कि फिलीपींस ने इस साल जनवरी में शुरुआती तौर पर रूस को कुछ रकम का भुगतान भी कर दिया था। फिलीपींस को अमेरिका का करीबी समझा जाता है। इस देश में अमेरिका का सैन्य अड्डा भी मौजूद है।

फिलीपींस को अमेरिकी प्रतिबंधों का सता रहा था डर
लोरेनजाना ने आशंका जताई कि हम पर प्रतिबंध लग सकते थे। अगर फिलीपींस सौदे पर आगे बढ़ता तो इससे वाशिंगटन नाराज हो सकता था, क्योंकि रूस के साथ उसके संबंध काफी खराब हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिकी सुरक्षा अधिकारी सौदा करने के मनीला के फैसले से वाकिफ हैं और फिलीपींस की सेना के लिए ऐसे ही हेलीकॉप्टर सौदे की पेशकश कर सकते हैं। दुतेर्ते के शासनकाल में लोरेनज़ाना रक्षा मंत्री थे। नए राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने उन्हें पूर्व सैन्य अड्डों को व्यापारिक केंद्रों में बदलने के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसी का प्रमुख बनाया है।

अमेरिकी काट्सा से डर गया फिलीपींस
वाशिंगटन में फिलीपींस के राजदूत जोस मैनुएल रोमुएलडेज ने कहा कि सौदे को इसलिए रद्द किया गया है, क्योंकि मनीला पर अमेरिकी संघीय कानून ‘काउंटरिंग अमेरिकाज़ एडवर्सरीज़ थ्रू सेंक्शन्स एक्ट’ के तहत प्रतिबंध लगने का खतरा था। फिलीपीन के एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि सौदे को रद्द करने के फैसले के बाद इसे ‘समाप्त करने की प्रक्रिया’ चल रही है। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि सौदे को रद्द करने के खिलाफ रूस अपील कर सकता है, लेकिन इस बात की बहुत कम गुंजाइश है कि फिलीपींस की सरकार उसकी अपील पर पुनर्विचार करे।
इसी साल शुरू होनी थी हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी
रूस ने इसी साल फिलीपींस को एमआई-17 हेलीकॉप्टरों की डिलीवरी का आश्वासन दिया था। सोवेटेक्नोएक्सपोर्ट ने डिलीवरी पर रूस- यूक्रेन युद्ध का असर पड़ने से भी इनकार किया था। फिलीपींस इन हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल युद्ध, तलाश और बचाव अभियान और चिकित्सा निकासी के लिए करने की योजना पर काम कर रहा था। अब इस देश को पश्चिमी देशों में से किसी एक साथ हेलीकॉप्टर की नई डील करनी होगी