Suryakumar Yadav: हाई स्कोरिंग क्वालीफायर-2 में गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराकर फाइनल में स्थान पक्का किया। मौजूदा चैंपियन गुजरात की टीम रविवार को अपने खिताब की रक्षा के लिए चेन्नई से खेलेगी।
मोहित का ‘गेम चेंजिंग’ ओवर
खराब शुरुआत के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (61 रन, 38 गेंद) और तिलक वर्मा (43 रन, 14 गेंद) के जरिए खुद को मैच में बनाए रखा था। तिलक को राशिद खान ने आउट किया। इसके बावजूद सूर्य के क्रीज पर रहते कुछ भी हो सकता था। कप्तान हार्दिक पंड्या ने मोहित शर्मा को 15वें ओवर में मोर्चे पर लगाया। सूर्य ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर सिक्स लगाया। मोहित की अगली गेंद पर सूर्य बोल्ड हो गए। मोहित ने इस ओवर में चोटिल ईशान किशन की जगह उतरे विष्णु विनोद को भी चलता किया। मोहित ने महज 14 गेंदों में कुल पांच विकेट लेकर मुंबई की उम्मीदों को पूरी तरह चकनाचूर कर डाला। केवल 10 रन पर पांच विकेट मोहित शर्मा के आईपीएल करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
‘शो-मैन’ गिल का जलवा
तकरीबन साल भर पहले गिल इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक के आसपास आकर चूक रहे थे। पिता और शुरुआती कोच लखविंदर सिंह इससे नाखुश थे। शुभमान ने पिछले साल जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में शतक जड़ा और उसके बाद तो जैसे इसकी आदत डाल ली। तीनों फॉर्मेट्स में इंटरनैशनल शतक बनाने वाले चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल शुभमान इस बार आईपीएल में जिस प्रचंड फॉर्म में हैं, उसको देखकर अब उन्हें ‘शो-मैन’ गिल कहना बनता है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर-2 में उन्होंने शतक जड़ा जो कि इस सीजन का उनका तीसरा है। इस सेंचुरी और दूसरे विकेट के लिए साई सुदर्शन (43 रन, 31 गेंद, 5 फोर, 1 सिक्स) के साथ उनकी 138 रन की साझेदारी से टाइटंस ने तीन विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अहमदाबाद में यह मैच बारिश की वजह से 30 मिनट की देरी से शुरू हुआ था, जिसमें मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग ली थी।