MI vs GT highlights: सूर्या के शतक से मुंबई ने मैच जीता, गुजरात के राशिद खान ने 10 छक्के उड़ाकर दिल

MI vs GT: मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को रन के विशाल अंतर से हराते हुए प्लेऑफ की ओर मजबूती से कदम बढ़ाया है। गुजरात टाइटंस लगातार पांच जीत के बाद अपना पहला मैच हारी है। टीम अब भी नंबर-1 पोजिशन पर है। मुंबई तीसरे नंबर पर आ गई।

मुंबई: सूर्यकुमार यादव के पहले आईपीएल शतक के बाद गेंदबाजों के धांसू प्रदर्शन के बूते मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 16वें सीजन के 57वें मैच में 27 रन से मात दी। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान मुंबई इंडियंस ने स्कोरबोर्ड पर 218/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में गुजरात टाइटंस रन से चूक गई। निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 191 रन ही बना पाई। गेंदबाजी में चार विकेट लेने वाले राशिद खान बल्ले से भी अकेले लड़ते रहे। उन्होंने 32 गेंद में धुआंधार 79 रन बनाकर वानखेड़े स्टेडियम में बैठे फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। अपनी पारी में खान ने कुल 10 छक्के मारे। मुंबई की ओर से युवा पेसर आकाश मधवाल ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

सूर्या की पहली सेंचुरी
इस सीजन खराब शुरुआत के बाद सूर्या ने पिछली छह पारियों में चार बार पचास का आंकड़ा पार किया था। इस मुकाबले में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया। आईपीएल करियर के 134 मैचों में वह जिस मुकाम तक नहीं पहुंच सके थे, उस पर पहली बार पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने इस लीग में अपना पहला शतक (103*) लगाया। होमग्राउंड वानखेड़े पर उन्होंने 360 डिग्री वाली बैटिंग करते हुए अपने फैंस को झूमने का मौका दे दिया। इसके साथ ही मुंबई पहली ऐसी टीम बनी जिसने आईपीएल के एक सीजन में पांच बार 200 या इससे अधिक का स्कोर बनाया।

कोई नहीं है टक्कर में
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला लिया। पावरप्ले के पहले छह ओवर्स के बाद मुंबई के खाते में 61 रन थे और ईशान किशन 19 गेंदों में 31 रन जबकि रोहित 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर क्रीज पर थे। छठे ओवर के बाद स्ट्रैटिजिक टाउम-आउट लिया गया। वापसी के बाद पहली ही गेंद पर राशिद ने एक ही ओवर में पहले रोहित शर्मा और फिर ईशान किशन को आउट किया। सूर्यकुमार सातवें ओवर में क्रीज पर आए। उन्होंने राशिद की गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला। दसवें ओवर के अंत तक टीम के खाते में तीन विकेट पर 96 रन थे जबकि सूर्य 13 बॉल पर 18 रन बनाकर क्रीज पर थे। अपने 50 रन 32 गेंद पर पूरे करने के बाद तो वह टॉप गियर में चले गए। पारी के 18वें ओवर में मोहित शर्मा पर 20 रन, 19वें में मोहम्मद शमी पर 17 रन और 20वें ओवर में जोसफ पर 17 रन बने। इनमें से अधिकतर सूर्य के बल्ले से आए।