वैसे तो जानवरों को खूंखार बताया जाता है लेकिन इन्हीं में से कई जानवर हैं जो इंसान के प्रति वफादारी और अपना प्यार दिखाने के लिए जाने गए. कुछ जानवरों ने तो अपने मालिक के लिए जान तक की परवाह नहीं की. किंग ऑफ पॉप के नाम से जाने गए माइकल जैक्सन का एक पालतू जानवर भी अपने मालिक का कुछ इसी तरह वफादार था.
माइकल जैक्सन का चिंपैंजी ‘बबल्स’
Thevarge
ये कहानी है माइकल जैक्सन के पालतू चिंपैंजी बबल्स की, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. हमेशा माइकल के साथ रहने वाला बबल्स आलीशान लाइफ जीता था. जैक्सन ने बबल्स को पहली बार 1980 के दशक में टेक्सास के एक रिसर्च फैसिलिटी में देखा था. पहली बार में ही ये चिंपैंजी माइकल जैक्सन के दिल को भा गया. उन्होंने इसे खरीद लिया और बाद में ये बेजुबान उनके परिवार का हिस्सा बन गया.
हर समय रहता था माइकल के साथ
साथ यात्रा करने के अलावा बबल्स माइकल जैक्सन के बेडरूम में ही सोता था. उनके बेड के पास ही इसके लिए एक पालना लगा हुआ था. जैक्सन और बबल्स के साथ की कहानियां दुनिया भर में मशहूर रहीं. एक बार वो बबल्स को जापान के ओसाका में वर्ल्ड टूर पर भी ले गए थे. इस दौरान बबल्स को जैक्सन के साथ बैठकर ग्रीन टी पीते देखा गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बबल्स के पास एक एजेंट और बॉडीगार्ड भी था.
बबल्स का दुखद पहलू
जितना अभी तक बताया गया उससे लगता है कि बबल्स बहुत लकी था जो उसे जैक्सन जैसे मालिक मिले लेकिन इस सुखद कहानी का एक दुखद पहलू भी बताया जाता है. मीडिया में इस कड़वी सच्चाई के बारे में बहुत चर्चा हुई. रिपोर्ट्स का दावा है कि जैक्सन के साथ होने पर बबल्स को मारा भी जाता था.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के टॉप प्राइमेटोलॉजिस्ट जेन गुडॉल ने दावा किया था कि, ‘बबल्स को लात मारने के साथ साथ उसके चेहरे पर मुक्का भी मारा गया था. वहीं जैक्सन की बहन ला टोया के पूर्व पति जैक गॉर्डन ने ये आरोप लगाया था कि खुद माइकल जैक्सन ही बबल्स को गाली देते थे. हालांकि जैक्सन के परिवार ने इस दावे को झूठा बताया था.
जैक का कहना था कि उन्होंने माइकल को बाबल्स के चेहरे पर मुक्का और पेट में लात मारते देखा था. उनका दावा था कि माइकल कहते थे इसे कुछ महसूस नहीं होता और इसे अनुशासित करने के लिए ये जरूरी है.
खुद को मारने की कोशिश की
साल 2003 तक बबल्स काफी बड़ा हो चुका था. जैक्सन के परिवार को डर था कि बड़ा होने पर ये आक्रामक हो जाएगा और जैक्सन के नवजात बेटे पर हमला कर देगा. इसी डर के कारण बबल्स को घर छोड़ना पड़ा और उसे एक एनिमल सैंक्चुरी में भेज दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब बबल्स को घर से ले जाया गया तो उसने खुद को मारने की भी कोशिश की थी.
ये तब की बात है जब इस घटना से ठीक एक महीने पहले जैक्सन को बाल उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. बाद में वह बेल पर रिहा हो गए. डॉक्टर्स ने बबल्स को बचा लिया था. बबल्स अब फ्लोरिडा के वाचुला में सेंटर फॉर ग्रेट एप्स में रहता है.