यह हर रोज नहीं होता है जब किसी यात्री को बीच रास्ते में अचानक से अपने विमान की लैडिंग करानी पड़ी हो. कारण कुछ भी रहे हों. ऐसे कई मौके आए जब विषय परिस्थितियों में विमान को अचानक से सुरक्षित उतारकर सैकड़ों लोगों की जान बचाने का काम किया गया. आज हम यहां ऐसे ही कुछ उदाहरण आपके लिए लेकर आए हैं:
1) अमेरिका में फ्लोरिडा का सिंगल-इंजन सेसना 280
हाल ही में अमेरिका में फ्लोरिडा के अटलांटिक तट से दूर सिंगल-इंजन सेसना 280 के पायलट की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. जिसके बाद एक यात्री ने हवाई नियंत्रकों के निर्देशों का पालन करते हुए विमान को सुरक्षित उतारा.
2) यूएस एयरवेज की उड़ान 1549 “सुली”
2009 में यूएस एयरवेज के विमान उड़ान 1549 के दोनों इंजनों के साथ दो स्पैरो टकरा गए जिसके बाद लोगों को बचाने के लिए मैनहट्टन के करीब हडसन नदी पर विमान को उतरा गया था.
3) उरुग्वे वायु सेना की उड़ान 571
अक्टूबर 1972 में, उरुग्वे वायु सेना की उड़ान 571 में 40 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. एंडीज को पार करते समय विमान रहस्यमय ढंग से पूरी तरह से गायब हो गया था. 72 दिनों के तलाशी अभियान के बाद विमान दुर्घटना में बचे 16 लोगों को बचा लिया गया.
4) चीन पूर्वी एयरलाइंस की उड़ान A333
अक्टूबर 2016 में, चाइना ईस्टर्न एयरलाइन की उड़ान दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. विमान शंघाई हवाईअड्डे से उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था, तभी उसके रास्ते में दूसरा विमान आ गया. पायलट 439 यात्रियों की जान बचाने में सफल रहा था.
5) साउथवेस्ट एयरलाइंस की उड़ान 1380
डलास जा रहे विमान 1380 को उस वक्त फिलाडेल्फिया में आपात स्थिति में उतारा गया जब विमान के एक इंजन में विस्फोट हो गया था. यह विमान 500 मील प्रति घंटा की रफ्तार से 30,000 फुट की ऊंचाईं पर उड़ रहा था और उसमें 149 लोग सवार थे. विस्फोट के बाद एक नुकीली चीज विमान से टकराई और विमान की खिड़की क्षतिग्रस्त हो गई थी.