राजकीय प्राथमिक पाठशाला बद्दी को काठा स्थित आयुर्वेट लिमिटेड ने 6 लाख रुपए की लागत से निर्मित मिड-डे मील भवन की सौगात दी है। भवन मिलने के बाद अब स्कूल के बच्चों को धूप हो या बरसात मिड डे मील में दिक्कत नही आएगी। दरअसल जब आयुर्वेट लिमिटेड काठा के प्रबंधकों को पता चला कि बद्दी स्थित प्राथमिक पाठशाला में बच्चों को खुले में बैठकर भोजन करना पड़ रहा है तो कंपनी ने समाज के प्रति अपने दायित्वों को समझते हुए भवन निर्माण का निर्णय लिया। कंपनी के निदेशक के रविकांत व उद्योग महाप्रबंधक संदीप बक्शी ने नवनिर्मित शैड का शुभारंभ करने के बाद बताया कि हमने देखा कि मिड डे मील भोजन लेकर तुरंत बच्चों को अपनी अपनी कक्षाओं में भागना पडता था क्योंकि राजकीय प्राथमिक पाठशाला बददी में कोई सार्वजनिक स्थान नहीं था।
कुछ बच्चे खुले आसमान के नीचे बैठकर भोजन ग्रहण करते थे और धूल आंधी से भी परेशान होते थे। विद्यालय में अब प्रर्याप्त शैड बन जाने से सभी बच्चे पंक्तिबद्व होकर भोजन कर सकेंगे। संबंधित कंपनी ने इसी स्कूल में तीन कमरों का निर्माण भी किया था जिसमें से अधिकांश बच्चे प्रवासी के बच्चे पढ़ते हैं। के रविकांत ने बताया कि आयुर्वेट लिमिटेड कंपनी बीबीएन के विभिन्न सरकारी स्कूलों में सीएसआर के तहत 6 स्कूलों में कमरों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा कंपनी ने कोविड के समय में ईएसआई अस्पताल में मेडिकल आक्सीजन प्लांट लगाने बीबीएन के लोगों को बहुत राहत पंहुचाई थी । हैडमास्टर राज सिंह ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया और इस पुनीत कार्य के लिए कंपनी का आभार जताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नप बद्दी के पार्षद एवं उपाध्यक्ष मान सिंह ने की जबकि पार्षद किरण गौतम व दिनेश कौशल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस अवसर पर कंपनी के एचआर संजीत सिंह राणा, संजीव ठाकुर, मदन लाल शर्मा, सतीश कुमार ठाकुर, विमल धर, अनिरुद्ध कुमार शर्मा, नितिन खुराना, रजनीश कुमार, राम लाल, कृष्ण , विशाल कौशल मोनू सहित अन्य उपस्थित रहे।