साउथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी का जाना-माना चेहरा आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) हाल ही में स्वयंवर शो ‘मीका दी वोहती’ बन चुकी हैं जिसके जरिए वे सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) के दिल की रानी बन गई हैं. शो को जीतने के बाद फिर से आकांक्षा ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे मीका सिंह के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं. हालांकि, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इन दोनों ने अभी शादी नहीं की है.
जैसा कि आप जानते ही हैं कि माकी सिंह और आकांक्षा पुरी पुराने दोस्त हैं लेकिन अब ये फ्रेंडशिप प्यार में बदल गई है. हालांकि, दोनों के रिलेशनशिप की खबरें पहले भी थीं.
‘मीका दी वोहती’ शो को जीतने के बाद बहुत से लोगों को लगता होगा कि अब मीका सिंह और आकांक्षा आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी हो चुके हैं लेकिन ये सच नहीं है.
जी हां, क्योंकि हाल ही में एक सूत्र ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि मीका सिंह ने स्वंयवर शो के स्टेज पर आकांक्षा से शादी नहीं की है. दरअसल, मीका सिंह ने नेशनल टीवी पर अपनी पसंद को दर्शाने के लिए आकांक्षा पुरी को शादी की वरमाला पहनाई है
बताया जा रहा है कि आधिकारिक तौर पर शादी के बंधन में बंधने से पहले कैमरों से दूर मीका सिंह अपनी ड्रीम गर्ल यानी आकांक्षा पुरी के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं.
मीका ने आकांक्षा के परिवार से भी मुलाकात की और उनका आशीर्वाद मांगा क्योंकि उन्होंने उनके साथ इस नई यात्रा को शुरू करने का फैसला किया है.
चूंकि अब उन्हें पसंद की गर्ल मिली है जो उनकी 13-14 साल से दोस्त भी है, वे उसके साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.
वैसे एक बात गौर करने वाली है कि जब वे आकांक्षा को पहले से ही जानते हैं तो भला शादी करने में क्या दिक्कत? खबरें ऐसी भी हैं कि मीका और आकांक्षा लॉकडाउन में भी साथ रह रहे थे.
बताया जा रहा है कि मीका ने स्वयंवर शो के लिए 50 करोड़ रुपए लिए थे जिसके लिए उन्होंने 12-13 कंटेस्टेंट को शो में बुलाया, जबकि वरमाला अपनी पुरानी दोस्त को पहनाई. ऐसे में सवाल ये भी उठता है कि क्या ये शो सिर्फ पैसे या पॉप्युलैरिटी के लिए आयोजित किया गया था? बहरहाल, सच्चाई हम नहीं जानते, लेकिन अब देखना ये भी होगा कि क्या ये दोनों सच में आधिकारिक तौर पर सात फेरे लेंगे. क्योंकि अब तक जितने भी लोगों ने टीवी पर शादी के लिए स्वंयवर शो आयोजित किए वो साथ नहीं रह पाए. राहुल महाजन ने डिंपी गांगुली से विवाह किया भी तो कुछ दिनों बाद ही अलग हो गए.
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ मार्च के एक इंटरव्यू में मीका सिंह ने कहा था कि पहले वे अपनी काम के बिजी शेड्यूल के कारण शादी के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन बड़े भाई, गायक दलेर मेहंदी से परामर्श करने के बाद उन्हें लगा कि अब घर बसाने का समय है. मीका सिंह ने कहा था कि ‘मैं पहले तैयार नहीं था. मैंने पिछले 20 वर्षों में कम से कम 100-150 रिश्तों को ना कहा है और मेरा काम वास्तव में मेरे लिए महत्वपूर्ण था.’
बहरहाल, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि दोनों का रिश्ता यूं ही बरकरार रहे और हमेशा खुश रहकर ऐसी ही खुशहाल जिंदगी जिएं!