आज नए साल के मौके पर लोगों के अलग-अलग प्लान हैं। कोई दोस्तों के साथ पार्टी करने में मस्त है, तो किसी को परिवार के साथ समय बिताना है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज का दिन घर में ही किसी अच्छी कहानी को देखना बिताना चाहते हैं। अगर आप भी आज कुछ अच्छा देखने की तलाश में हैं, तो हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में शामिल सभी सीरीज को देखने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगा। प्यार का खूबसूरत एहसास करती इन वेब सीरीज का आप मुफ्त में ही लुत्फ उठा सकते हैं।
2 of 6
इश्क एक्सप्रेस
यह कहानी आरव और तान्या की है, जो अपने घर जाने के लिए एक ट्रेन में सवार होते हैं और आपस में टकरा जाते हैं। बस यही से दोनों की एक प्यारी सी लव स्टोरी शुरू होती है। इस मिनी वेब सीरीज को Imdb की तरफ से भी 8.1 रेटिंग मिली हुई है।
3 of 6
क्रश्ड
क्रश्ड एक ऐसी कहानी है, जो आपको स्कूल के दिनों की याद दिला देगी। यह कहानी लखनऊ के सेंट्रल स्कूल से जहां, स्टूडेंट्स के बीच की केमिस्ट्री, रोमांस उनकी स्कूल लाइफ से जुड़ी कुछ घटनाओं दिखाती है। इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं। इसे IMDB पर 8.3 रेटिंग मिली है।
4 of 6
ट्रांजिस्टर
ट्रांजिस्टर दो टीनएजर की लव स्टोरी है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे आपातकाल की उद्घोषणा के बाद एक ट्रांजिस्टर ने उनके रिश्ते में अंतर पैदा किया। इस सीरीज मे अहसास चन्ना और मोहम्मद समद नजर आए हैं। इसे IMDB पर 8.8 रेटिंग मिली है।
5 of 6
जहान
यह कहानी एक यंग कपल जगल (मृणाल ठाकुर) और इंदर (अविनाश तिवारी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। वह प्यार से घर में रहते हैं, जिससे वे भावनात्मक रूप से जुड़े हुए महसूस करते हैं। हालांकि, उनका जब कुछ बिन बुलाए आ जाते हैं तो कहानी में ट्विस्ट आता है। इस IMDB पर 7.8 रेटिंग मिली है।
6 of 6
बड़बोली भावना
बड़बोली भावना एक शादीशुदा कपल की कहानी है, जिसमें पत्नी कंटेंट क्रिएटर है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका अंकुश बहुगुणा और अपूर्वा अरोड़ा लीड रोल में नजर आए हैं। भावना और संकल्प की खट्टी- मीठी नोकझोंक भरी इस कहानी से आज के कपल खुद को जरूर रिलेट कर पाएंगे।