पांवटा साहिब में खनन माफिया के हौसले बुलंद, माइनिंग इंस्पैक्टर को अगवा कर पुलिस टीम पर बोला हमला

पांवटा साहिब उपमंडल के मानपुर देवड़ा में देर रात खनन माफिया ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गए माइनिंग इंस्पैक्टर को अगवा कर लिया। यहीं नहीं, पुलिस टीम पर भी जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। 2 दिन पहले खनन माफिया द्वारा वन विभाग के फोरैस्ट गार्ड पर भी जानलेवा हमला किया गया था। जानकारी के अनुसार देर रात खनन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि हिमाचल-उत्तराखंड के साथ लगते मानपुर देवड़ा में यमुना नदी में अवैध खनन चला हुआ है। इसके बाद खनन विभाग राजबन के माइनिंग इंस्पैक्टर संजीव कुमार अपनी टीम व पुलिस के साथ मानपुर देवड़ा में यमुना नदी में छापेमारी करने गए। 

जैसे ही खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की तो उत्तराखंड की तरफ से करीब 15 से 20 लोग गाड़ियों में बैठकर मौके पर पहुंच गए और खनन विभाग व पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया। वे माइनिंग इंस्पैक्टर संजीव कुमार को अगवा कर साथ ले गए। करीब अढ़ाई घंटे बाद पुलिस टीम ने माइनिंग इंस्पैक्टर को खनन माफिया के चुंगल से छुड़ाया। इस दौरान खनन माफिया ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया, जिसमें पुलिस का एक जवान घायल हुआ है। कुछ देर बाद खनन माफिया के लोग अंधेरे का फायदा उठाकर यमुना नदी को पार कर उत्तराखंड की तरफ भाग गए। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।