कसौली के विधायक प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने सोलन में प्रेस वार्ता कर कहा था कि कांग्रेस जिला परिषद और बीडीसी के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी और यह भी कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी भी नहीं कर पाई | इस ब्यान पर कांग्रेस नेता पूरी तरह से तिलमिला गए |जिसका जवाब परवाणू नगर परिषद के कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रमेश चौहान ने दिया और मंत्री राजीव सैजल पर पलट वार करते हुए कहा कि आज मंत्री जी कांग्रेस पर निशाना साधने से पहले अपने गिरेबान में झाँक कर ज़रूर देख लें क्योंकि भाजपा निर्दलीयों की बसाखियों पर चल कर जिला परिषद और बीडीसी बनाने में कामयाब हुई है | मंत्री राजीव सैजल को अपने विधान सभा क्षेत्र से ही बहुमत नहीं मिला है |
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रमेश चौहान ने कहा कि मंत्री राजीव सैजल अपनी पंचायत से ही अपने प्रधान को जीता नहीं पाए है वहां से कांग्रेस प्रत्याशी भारी बहुमतों से जीत कर प्रधान बना है | वहीँ उन्होंने मंत्री जी से सवाल पूछते हुए कहा कि वह बताएं कि उनके विधान सभा क्षेत्र परवाणु से भाजपा जिला परिषद का प्रत्याशी क्यों नहीं दे पाई | यह बदलाव इशारा करता है कि आने वाले विधान सभा चुनावों में कसौली विधान सभा से विधायक में भी बदलाव आएगा और जिस तरह से कांग्रेस ने मंत्री जी के विधान सभा क्षेत्र में नगर परिषद बनाई है उसी तरह वह कांग्रेस सम्पूर्ण कसौली में जीत हासिल करेगी |
2021-02-06