टिकट कटने पर बोले मंत्री- मैं 73 साल का, पार्टी को युवा चेहरा चाहिए था

मंडी. हिमाचल प्रदेश में होने वाले चुनाव में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का टिकट कट गया है. टिकट कटने के बाद महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि पार्टी ने शायद उम्र के लिहाज से उनका टिकट काटा और युवा नेता रजत ठाकुर को टिकट दिया है. यह बात उन्होंने संवाददाता को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही. टिकट कटने के बाद को दिए अपने पहले इंटरव्यू में महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि उनकी उम्र 73 वर्ष की हो गई है और पार्टी यहां से ऐसे किसी युवा की तलाश में थी. पार्टी ने इस बात को लेकर गुप्त सर्वे भी करवाए थे. सर्वे में रजत ठाकुर सर्वश्रेष्ठ आंके गए होंगे और इसी आधार पर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है और मुझे पार्टी ने संगठन के लिए काम करने का आदेश दिया है और मैं वही काम करूंगा.

महेंद्र ने कहा कि धर्मपुर के अलावा जिला की बाकी नौ सीटों पर भी पार्टी के लिए काम करूंगा ताकि प्रदेश में फिर से जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाई जा सके. जयराम ठाकुर अब तक के सबसे सफल सीएम साबित हुए हैं और उन्होंने पूरे प्रदेश का समान दृष्टि से विकास करवाया है. धर्मपुर से रजत ठाकुर को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजकर सीएम जयराम ठाकुर को मजबूत किया जाएगा।