Minuteman Missile: मिनटमैन-3 एक इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है। इसका निर्माण अमेरिकी कंपनी बोइंग डिफेंस ने किया है। इस मिसाइल को पावर देने के लिए तीन सॉलिड प्रोपलैंड रॉकेट मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इसकी रेंज लगभग 10000 किलोमीटर तक बताई जाती है। इतना ही नहीं, मिनटमैन-3 मिसाइल 24,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है।
वॉशिंगटन: अमेरिका ने आज एक महीने में दूसरी बार अपनी परमाणु मिसाइल मिनटमैन-3 का परीक्षण किया है। यह परमाणु हमला करने में सक्षम अमेरिका की सबसे ताकतवर मिसाइलों में से एक है। मिनटमैन-3 की रेंज 10000 किलोमीटर है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने इस परीक्षण के बारे में रूस को भी सूचना दी थी। दरअसल, इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च करने से पहले पड़ोसी देश किसी तनाव से बचने के लिए एक दूसरे से सूचना साझा करते हैं। पेंटागन के प्रवक्ता ने मिनटमैन-3 मिसाइल के इस परीक्षण को एक टेस्ट रूटीन करार दिया। उन्होंने कहा कि इस परीक्षण का उद्देश्य यह दिखाना है कि अमेरिका का परमाणु शस्त्रागार कितना तैयार है। अमेरिका ने 16 अगस्त को भी मिनटमैन-3 मिसाइल का परीक्षण किया था। हालांकि, इसका दूसरा परीक्षण आज से 12 दिन पहले ही करने की तैयारी की गई थी, लेकिन चीन-ताइवान तनाव के कारण इसे टाल दिया गया था। लॉन्च में देरी करते समय रूस के साथ तनाव पर भी विचार किया गया था।
मिनटमैन मिसाइल के नाम का मतलब जानें
अमेरिकी वायु सेना के ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने बताया कि परीक्षण के दौरान मिनटमैन-3 मिसाइल विस्फोटकों से लैस नहीं थी। इस मिसाइल को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से लॉन्च किया गया है। अमेरिका ने दावा किया है कि मिसाइल ने परीक्षण के दौरान सभी मानकों को पूरा किया है। मिनटमैन-3 मिसाइल अमेरिकी वायु सेना ग्लोबल स्ट्राइक कमांड के जरीखे में शामिल स्ट्रैटजिक डिटरेंस फोर्स का हिस्सा है। इसका पूरा नाम LGM-30G Minuteman-III है। LGM में L का अर्थ साइलो लॉन्च मिसाइल से है। इसे अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कोड के तौर पर निर्धारित किया है। G का अर्थ ग्राउंड अटैक यानी जमीन पर मार करने वाली और M का अर्थ गाइडेड मिसाइल है। इतना ही नहीं, इसके नाम में जुड़ा 30 मिनटमैन सीरीज की मिसाइलों के लिए और उसके बाद लगा G वर्तमान की मिनटमैन-3 मिसाइल को बताता है।
मिनटमैन मिसाइल की खूबियां
प्राइमरी फंक्शन | इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल |
पावर प्लांट | 3 सॉलिड प्रोपलैंट रॉकेट मोटर |
लंबाई | 59.9 फीट (18 मीटर) |
मैक 23 या 24000 किलोमीटर प्रति घंटा | |
रेंज | 10000 किलोमीटर |
वॉरहेड्स की संख्या | 3 |
कीमत | 7 मिलियन डॉलर प्रति मिसाइल |
वजन | 36,030 |