चमत्कार! काली माता मंदिर की पिंडी पर दिखे साईं बाबा, दर्शन करने उमड़े लोग

मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले से एक चमत्कार जैसी घटना सामने आई है. यहां एक काली माता मंदिर में माता की पिंडी पर साईं बाबा के चित्र की उत्पत्ति हुई है. यह चमत्कार की खबर जिले भर में आग की तरह फैल गयी और देखने के लिए ही लोगों की भीड़ जुट रही है.

दरअसल, मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दादरी जाला पंचायत के सरकटिया गांव स्थित काली मंदिर में ग्रामीण संतोष सिंह प्रणाम करने पहुंचे थे. अचानक उनकी नजर भगवान साईं बाबा के चित्र पर पड़ी और उनके शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए. गांव वाले इस दृश्य को देख आश्चर्य करने लगे और इसे चमत्कार का नाम दे दिया. जिसके बाद यह चर्चा पूरे जिले में होने लगी और लोग दूर-दराज से इस चमत्कार को देखने के लिए सरकटिया गांव पहुंचने लगे, जहां लोगों की काफी भीड़ देखी गई. वहीं कई लोग तो भगवान साईं बाबा से मनोकामना करते भी दिख रहे थे.

पहली बार इस दृश्य को देखने वालों ने क्या कहा
सरकटिया के ग्रामीण संतोष सिंह जो साईं बाबा के भक्त भी हैं, उन्होंने बताया कि सुबह काली माता के मंदिर प्रणाम करने गया, तभी अचानक मेरी नजर साईं बाबा पर पड़ी. आश्चर्य हुआ कि जब मंदिर में उनकी न कोई प्रतिमा है और न कोई चित्र तो फिर मां काली की पिंडी में कहां से आ गया. भगवान साईं के चित्र को को देखते ही शरीर कांपने लगा. उसके बाद बाबा साईं के चरण स्पर्श किए. एकबारगी तो कुछ समझ नहीं आया उसके बाद शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीण भी ये देख हैरान रह गए. चूंकि मैं भगवान साईं का बड़ा भक्त हूं इसलिए दर्शन पाकर जीवन सफल हो गया.

जिलेभर में बना हुआ है चर्चा का विषय
दीपावली के साथ-साथ काली पूजा का भी माहौल है. लोग काली पूजा की तैयारी भी कर रहे हैं. ऐसे में इस चमत्कार का एक अलग ही रूप दिखने को मिल रहा है. हालांकि लोग इसे अलग-अलग तरह से सोच रहे हैं. आपको बता दें कि काली मंदिर में माता की पिंडी पर भगवान साईं बाबा के चित्र की उत्पत्ति कीसत्यता और चमत्कार की पुष्टि नहीं करता है.